उज्जैन। तेजाजी को पूजने से सांप के काटने का असर नहीं होता और रक्षा होती है। ऐसी मान्यता है। आज तेजादशमी पर शहर में कई जगह मेलों का आयोजन हुआ। तेजा दशमी के अवसर पर आज सुबह से ही तेजाजी मंदिरों में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद वीर तेजाजी महाराज को मन्नत के निशान चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। निशान चढ़ाने के लिए ढोल-ढमाकों के साथ लोग सुबह से गऊघाट और चेरिटेबल अस्पताल परिसर स्थित तेजाजी मंदिरों में जूलुस के रूप में पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रतिवर्ष चेरिटेबल अस्पताल परिसर स्थित तेजाजी मंदिर में देर शाम तक लोग निशान चढ़ाते हैं और जिला प्रशासन द्वारा अगले दिन या देर रात चढ़ाए गए निशानों की नीलामी भी कराई जाती है।
दमदमा स्थित तेजाजी मंदिर पर भी आज सुबह से पूजन-अर्चन तथा धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे। तेजा दशमी के अवसर पर वीर तेजाजी महाराज की कथा सुनने की भी परंपरा है। गीता कॉलोनी से लेकर चेरिटेबल अस्पताल परिसर तक आज सुबह से मेला लगा हुआ है और भारी भीड़ उमड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved