• img-fluid

    पिता लालू प्रसाद के लिए राजनीति छोड़ देंगे तेजप्रताप यादव! जानें क्या है पूरा मामला

  • July 09, 2022


    पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर जहां देशभर में पूजा पाठ हवन और चादर पोशी की जा रही है वहीं लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक करने वाला पोस्ट डाला है. तेजप्रताप यादव ने पिता के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए और भावुक होते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप है तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण मे हु, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते, मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।”

    लालू प्रसाद यादव के तबियत खराब होने के बाद तेजप्रताप यादव लगातार पिता के साथ ही रह रहे हैं. लालू प्रसाद यादव को पटना से दिल्ली ले जाया गया है, जहां एम्स में इलाज चल रहा है. पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव की मुस्कुराते हुये तस्वीर ने लालू के चाहने वालो को बड़ी राहत दी. लालू की तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है.


    तेजप्रताप लालू के अंदाज में ही दिखाई पड़ते हैं
    राजनीति में यूं तो लालू के दोनों पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप सक्रिय हैं पर लालू का ठेठ अंदाज तेजप्रताप के भीतर दिखाई पड़ता है. तेजस्वी जहां चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं वही तेजप्रताप ने तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण की भूमिका में बताते हु हमेशा तेजस्वी के साथ खड़े रहे हैं. अंदाज की बात करें तो कई ऐसे मौके आये हैं जहां तेजप्रताप लालू के रंग में दिखाई पड़ते हैं. बात उनके बातचीत करने के अंदाज की हो या लोगों से मिलने की, लालू वाले अंदाज में ही वो दिखाई पड़ते हैं.

    तेजस्वी, मीसा, राबड़ी, सभी लालू की देखरेख में लगे
    दिल्ली एम्स में चल रहे लालू प्रसाद यादव के इलाज को लेकर परिवार के तमाम सदस्य लालू के साथ लगे हुए हैं. पटना के पारस अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान पूरी तरह से राहत नहीं मिली तो दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला हुआ. लालू प्रसाद यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. तेजस्वी और राबड़ी देवी पहले ही दिल्ली पहुंच चुके थे जबकि मीशा भारती लालू के साथ दिल्ली पहुंची थीं. अस्पताल में लालू के देखरेख में हर पल परिवार का सदस्य साथ खड़ा दिखाई पड़ रहा है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों को लेकर भी तेजस्वी ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है. मीसा भारती ने लालू की मुस्कुराते हुए तस्वीर डालकर लोगों को जानकारी दी कि लालू पहले से बेहतर हो रहे हैं.

    Share:

    अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से मिले एकनाथ शिंदे व फडणवीस

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ दिल्ली में (In Delhi) गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) और रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की (Met) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved