पटना: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) के आवास पर चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल यह घटना होली (Holi) के दौरान की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव एक तरफ होली खेल रहे थे, वहीं दूसरी ओर इसी दौरान उनके सरकारी आवास से 5 लाख के सामान की चोरी हो गई. इस मामले को लेकर तेजप्रताप यादव के निजी सचिव मिशाल सिन्हा ने सचिवालय थाना (Sachiwalya Thana) में मामला दर्ज कराते हुए दीपक सहित 6 कलाकारो पर चोरी का आशंका जताई है.
यह घटना 9 मार्च की है जब कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किया गया था. 10 मार्च की सुबह जब कलाकार चले गए तो इस बात की जानकारी मिली की सामान चोरी हो गयी है. इसके बाद तेजप्रताप यादव के निजी सहायक मिसाल सिन्हा ने चोरी के इस मामले को लेकर सचिवालय थाना में एफआईआर भी दर्ज करवा दिया है. तेजप्रताप यादव ने होली को लेकर अपने आवास पर वृंदावन से कलाकारों को बुलाया था. बताया जा रहा है कि जब कलाकार होली कार्यक्रम पेश कर रहे थे, इसी दौरान तेजप्रताप के घर से सामान चोरी हो गया.
तेजप्रताप को कलकारों पर चोरी का शक
इस बारे में मिशाल सिन्हा ने बताया कि दीपक कुमार सहित अन्य 6 कलाकारों पर आशंका है कि इन लोगों ने ही सामानों की चोरी की है. इस मामले को लेकर सचिवालय थाना की पुलिस तेजप्रताप के आवास भी पहुंची थी, जहां पुलिसकर्मियों ने जांच भी की. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं इस घटना के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि बिहार में मंत्री के घर में भी कैसे चोरी हो जा रही है.
इन सामनों की हुई चोरी
बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव के घर से लैपटॉप सहित 5 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजप्रताप के आवास से मोबाइल चोरी का मामला सामने आ चुका है, जिसमे आवास पर काम करने वाले चंदन पर मामला दर्ज कराया गया था. पिछले महीने तेजप्रताप यादव के विभाग वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यालय अरण्य भवन से भी लाखों के फर्नीचर गायब होने का मामला दर्ज कराया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved