img-fluid

तेज प्रताप यादव ने श्याम रजक पर लगाया भद्दी गालियां देने का आरोप

October 09, 2022

पटना। बिहार सरकार में मंत्री (Minister in Bihar Government) और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav, elder son of Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी नेता श्याम रजक (shyam rajak) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंत्री और उनकी बहन को भद्दी भद्दी गालियां दी। दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (national executive meeting) छोड़कर निकले तेज प्रताप यादव ने मीडिया से वार्ता में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसका ऑडियो भी है। जिसे अपने पेज से वायरल (viral from page) कर पूरे प्रदेश की जनता को सुनाएंगे।

बैठक छोड़ कर बीच से निकले तेज प्रताप से मीडिया कर्मियों ने जब वजह पूछ लिया उन्होंने कहा कि गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे? तेज प्रताप ने कहा की श्याम रजक ने उनके पी ए को भी गाली दी। तेज प्रताप ने लगे हाथ श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया और पार्टी से निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब श्री रजक से बैठक की टाइमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में गालियां दी।


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाली गलौज किया जा रहा है। यह ऑडियो श्याम रजक का बताया जा रहा है। लाइव हिंदुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। ऑडियो में कहा जा रहा है कि मंत्री बन गया तो पीए से बात करवाता है। इस दौरान गाली-गलौज अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है।

दिल्ली में राजद का दो दिवसीय बैठक हो रही है। पहले दिन 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। लालू यादव के अलावे शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्याम रजक समेत पार्टी के कई नेता मंच पर बैठे। तेजप्रताप यादव और श्याम रजक मंच पर एक साथ बैठे थे।बैठक के दौरान भारी बवाल हुआ। मीटिंग शुरू होने के थोड़े देर बाद ही लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप गुस्से में लाल होकर मीटिंग छोड़कर निकल गये। बाहर निकलते ही ऐलान कर दिया कि उसने बहन की गाली दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्याम रजक आरएसएस का एजेंट है। तेज प्रताप ने कहा कि एक एक को हैसियत बता देंगे।

Share:

दिल्ली में 300 से ज्यादा प्रतिष्ठान को चौबीसों घटें खुले रहेंगे - वीके सक्सेना

Sun Oct 9 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (Delhi LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) ने 300 से ज्यादा प्रतिष्ठानों (More than 300 Establishments) को चौबीसों घटें (Round the Clock) खुले रखने की (To Keep Open) अनुमति दे दी (Allowed) । इनमें ऑनलाइन शॉपिंग, डिलिवरी शॉप्स, होटल, रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट सेवाओं से जुड़ी चीजें भी शामिल हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved