• img-fluid

    लालू यादव नहीं मिले तो नाराज हो गए तेजप्रताप, धरने पर बैठे

  • October 25, 2021

    पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) रविवार को तीन साल के बाद बिहार की राजधानी पटना(Reached Patna after three years) पहुंचे. इस दौरान, हाई वोल्टेज ड्रामा(high voltage drama) को देखने को मिला और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गुस्सा भी हो गए, जिसके बाद वह अपने बंगले के बाहर धरने पर ही बैठ(Tej Pratap Yadav sat on dharna) गए. दरअसल, लालू यादव (Lalu Yadav) रविवार शाम को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी पहुंचे, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पिता से मुलाकात करने नहीं दी गई.
    तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को दोषी ठहराया. तेज प्रताप चाहते थे कि लालू पांच मिनट के लिए उनके घर पर पहले आएं और फिर राबड़ी देवी के निवास पर जाएं. एयरपोर्ट निकलने से पहले तेज प्रताप ने कहा था कि वह अपने पिता को एयरपोर्ट से पहले घर लेकर आएंगे.



    एयरपोर्ट से निकलने के बाद लालू सीधा राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. इसके बाद तेज प्रताप का गुस्सा फूट पड़ा और वह अपने बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए. तेज प्रताप ने कहा जब तक पिता मिलने नहीं आएंगे तब तक वह धरने पर से नहीं उठेंगे. इस दौरान तेज प्रताप की लालू और राबड़ी से फोन पर बात भी हुई.
    तेज प्रताप के धरने पर बैठने के बाद लालू और राबड़ी देवी तेज प्रताप के घर पहुंचे. तेज ने अपने घर पर लालू यादव के पैर धोए जिसके बाद लालू वापस अपने घर आ गए. लालू और राबड़ी के आने से तेज प्रताप का गुस्सा शांत हुआ और फिर उन्होंने अपना धरना समाप्त किया. इसके बाद देर रात तेज प्रताप लालू और राबड़ी से मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड पर गए.

    Share:

    केरल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीतें 24 घंटों में 8 हजार से ज्यादा केस

    Mon Oct 25 , 2021
    मुंबई। कोरोना केस (Corona Case) के मामलों में केरल(Kerala) की स्थिति पहले की तुलना में जरूर सुधरी दिख रही है, लेकिन दूसरे राज्यों से तुलना किया जाए, तो चिंता बढ़ जाती है. लगातार कई दिनों से केरल(Kerala) में आठ हजार से ज्यादा कोरोना मामले(more than eight thousand corona cases) सामने आ रहे हैं. मौतें भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved