पटना। बिहार में मंत्रीमंडल गठन के साथ ही संकट का दौर शुरु हो गया है। इसी कड़ी में भ्रष्टाचार के आरोप में बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफा तक देना पड़ गया। मेवालाल के इस्तीफा पर तेज प्रताप यादव ने मजाकिया अंदाज में अपने भाई तेजस्वी यादव की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जियो मेरे खिलाड़ी, पहले ही बॉल में मजबूत विकेट को बैक टू पवैलियन कर दिया।
मेवालाल चौधरी ने मंत्री पद की शपथ लेने के 72 घंटे के भीतर ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके शपथ लेने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां और तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे थे। मेवा चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी ने ट्वीटर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और उन्हें इसका असली जिम्मेदार बताया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved