इन्दौर (Indore)। कल से जिले के सभी तहसीलदार (all tehsildars) व नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश (group leave) पर जा सकते हैं । कलेक्टर कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र से लेकर नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों को लेकर आम जनता कल से परेशान हो सकती है। दो दिन से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को विशेष शिविर लगाकर निपटा रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध पर उतर आए हैं। विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि तहसीलदार से कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी ना करते हुए राजस्व विभाग द्वारा ही तहसीलदार के रूप में अन्य जिलों में स्थानांतरण किए जा रहे हैं।
यही प्रक्रिया नायब तहसीलदारों के लिए भी अपनाई जा रही है। शासन स्तर पर प्रमोशन ना होने की शिकायत दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। तहसीलदारों ने बताया कि तहसीलदार पद का स्थानांतरण अन्य जिलों की तहसीलों में किया जा रहा है लेकिन नवीन जिले में वे तहसीलदार के रूप में कार्य करेंगे या कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर के रूप में साफ नहीं कहा गया है जिसको लेकर असमंजस बना हुआ है। तहसीलदारों ने बताया कि यदि विकास यात्रा के खत्म होने के साथ ही इस पर पैसला नहीं लिया गया तो वह सोमवार से 3 दिन की सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और यदि सुनवाई नहीं हुई तो हड़ताल करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved