• img-fluid

    कर्नाटक लोकायुक्‍त की छापेमारी के बाद तहसीलदार अजित राय गिरफ्तार

    June 29, 2023


    बेंगलुरु । कर्नाटक लोकायुक्‍त कार्यालय के अधिकारियों (Officials of the Karnataka Lokayukta Office) ने तहसीलदार अजित राय (Tehsildar Ajit Rai) के घर (House) और बेंगलुरु तथा दक्षिण कन्‍नड़ जिलों में (In Bengaluru and South Kannada Districts) उसकी संपत्तियों पर (On His Properties) छापेमारी के बाद (After Raid) उसे गिरफ्तार कर लिया (Arrested Him) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


    सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में 40 लाख रुपये नकद और 1.90 करोड़ रुपये के कीमती सामान मिले हैं। अधिकारियों ने बेंगलुरु और उसके आसपास 100 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सूत्रों ने बताया कि ये संपत्तियां आरोपी अधिकारियों के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई थीं। लोकायुक्त को अजित राय के पास चार फॉर्च्यूनर गाड़ियां, चार थार जीप और एक लैंड क्रूजर होने की जानकारी मिली थी। अधिकारियों को लैंड क्रूजर का 2.5 करोड़ रुपये का खरीद बिल मिला। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी इस लक्जरी वाहन के बारे में जानकारी नहीं दे रहा था जिसके बाद वाहन को जब्त करने के लिए विवरण एकत्र किया गया था।

    अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली कि अधिकारी रोल्स रॉयस वाहन का भी उपयोग कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि उसने बेंगलुरु के करीब स्थित डोड्डाबल्लापुर शहर में 95 एकड़ जमीन खरीदी थी। उसने बेंगलुरु अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में अपने भाई के नाम पर 35 से 40 एकड़ खेत खरीदे थे। लोकायुक्त अधिकारियों को आरोपी अधिकारी के बारे में जानकारी मिली कि उसने बेंगलुरु के पास एडुथोर में एक आलीशान घर बनाया है और बेंगलुरु में उसके पास 10 से 15 फ्लैट हैं। छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने 1.45 लाख रुपये मूल्य की 16.2 लीटर विदेशी ब्रांड शराब की बोतलें भी जब्त कीं। उसके आवासों पर लगभग 30 घंटे तक छापेमारी की गई और आय से अधिक संपत्ति पाए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।

    पुलिस उसे 24 घंटे में अदालत में पेश करेगी। सूत्रों ने बताया कि अजित राय बेंगलुरु और उसके आसपास बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जमीन की खरीद में दलाली करने में शामिल था। उसने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे। उस पर आरोप था कि उसने अमीरों की अवैध संपत्तियों को कार्रवाई से बचाया था। उसे हाल ही में बिना कोई पोस्टिंग दिखाए तहसीलदार पद से के.आर. पुरम् से स्थानांतरित किया गया था।

    Share:

    13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्ष दलों की अगली बैठक - राकांपा प्रमुख शरद पवार

    Thu Jun 29 , 2023
    नई दिल्ली । राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने बताया विपक्ष दलों की अगली बैठक (Next Meeting of Opposition Parties) 13-14 जुलाई को (On July 13-14) बेंगलुरु में होगी (To be Held in Bengaluru) । आपको बता दे कि बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved