नई दिल्ली । स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark 9 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को 18 जुलाई को मार्केट में पेश किया जाएगा। Tecno Spark 9 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। 10,000 रुपये से कम कीमत के इस फोन में 11 जीबी तक की रैम मिलती है। इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी। चलिए जानते हैं इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…
Tecno Spark 9 की कीमत
टेक्नो ने ट्वीट के द्वारा अपने नए फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। Tecno Spark 9 की कीमत 10,000 रुपये से कम रहने वाली है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
Tecno Spark 9 की स्पेसिफिकेश
Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। रैम प्लस फीचर्स के साथ इसकी रैम को 11 जीबी (6 जीबी फिजिकल रैम + 5 जीबी वर्चुअल रैम) तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno Spark 9 एंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
Tecno Spark 9 का संभावित कैमरा
टेक्नो ने Tecno Spark 9 के कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। यह फोन ट्रिपल सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा एआई लेंस मिलेगा। जिसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जाएगा।
Tecno Spark 9 की बैटरी
Tecno Spark 9 में 5,000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, 4G LTE, Wi-Fi और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved