नई दिल्ली (New Delhi)। Tecno भारतीय बाजार में Tecno Camon 20 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मई की शुरुआत में Tecno Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G को नाइजीरिया में लॉन्च किया था। आगामी लाइनअप फोटोग्राफी पर फोकस्ड सेंसर शिफ्ट टेक्नोलॉजी, RGBW Pro और प्रोट्रेट मास्टर से लैस है। Tecno Camon 20 में MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है, वहीं Camon 20 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8050 SoC और Camon 20 Pro में MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है। यहां हम आपको Tecno Camon 20 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno ने सोमवार को ट्विटर पर भारत में Tecno Camon 20 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च तारीख की घोषणा की है। फोटोग्राफी पर बेस्ड ये स्मार्टफोन देश में 27 मई को लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग रिटेल पार्टनर्स के जरिए शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक Tecno Camon 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है।
इसके अलावा कंपनी की भारत की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट नजर आई है, जिससे स्पेसिफिकेशंस का कुछ हद तक पता चला है। Tecno Camon 20, Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का RGBW प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 16GB तक RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। Tecno स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Tecno Camon 20 के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Camon 20 को नाइजीरिया में ग्लेशियर ग्लो, प्रीडॉन ब्लैक और सेरेनिटी ब्लू कलर में लॉन्च किया गया था। फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC से लैस है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है, रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Camon 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Tecno Camon 20 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और AI सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Tecno Camon 20 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8050 SoC और Tecno Camon 20 Pro में Helio G99 SoC दिया गया है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved