• img-fluid

    Tecno Spark 8P स्‍मार्टफोन जल्‍द लेगा धमाकेदार एंट्री, लीक से इन फीचर्स का हुआ खुलासा

  • October 06, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno जल्‍द ही अपनी लेटेस्‍ट Tecno Spark सीरीज़ में नया स्मार्टफोन शामिल करने वाली  है। लीक्स की मानें, तो यह फोन Tecno Spark 8P होगा। लेटेस्ट लीक में फोन के कुछ रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। बता दें, कंपनी ने सितंबर महीने में Tecno Spark 8 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। टेक्नो स्पार्क 8पी की बात करें, तो लीक रेंडर्स में फोन के डिज़ाइन की झलक मिली है। फोन के बैक पैनल में डुअल-पैटर्न डिज़ाइन मौजूद है। फोन के ऊपरी बैक पैनल में टेक्चर्ड फिनिश देखने को मिला है, जबकि निचले हिस्से में वर्टिकल स्ट्राइप्स दी गई हैं।

    Paras Guglani नामक टिप्सटर ने ट्विटर पर आगामी Tecno Spark 8P स्मार्टफोन के रेंडर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। ट्वीट में लीक किए रेंडर्स में देखा जा सकता है कि यह फोन चार कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, टिप्सटर के अनुसार वो कलर्स होंगे टर्कोइश सियान, अटलांटिक ब्लू, आइरिस पर्पल और कोको गोल्ड। वहीं, जैसे कि हमने बताया फोन के लीक रेंडर्स में बैक पैनल में डुअल-पैटर्न डिज़ाइन देखने को मिला है। फोन के ऊपरी बैक पैनल में टेक्चर्ड फिनिश देखने को मिला है, जबकि निचले हिस्से में वर्टिकल स्ट्राइप्स दी गई हैं। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फ्लैश के साथ स्थित है।



    स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 8पी स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला डॉट नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी की होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।

    फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। साथ ही इसमें डीटीएस स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद होगा।

    Share:

    भारत में जल्‍द दस्‍तक देगा Realme GT Neo2 फोन, टीजर हुआ जारी, देखें फीचर्स

    Wed Oct 6 , 2021
    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने दमदार Realme GT Neo2 स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है। इससे पुष्टि हो गई है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन, Snapdragon 870 प्रोसेसर और 12GB रैम मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 65W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved