नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno का नया Tecno Spark 8P स्मार्टफोन जल्द इंडिया(India) में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने सोमवार को इसे टीज किया। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन ने पिछले साल कुछ मार्केट्स में शुरुआत की थी। अब टेक्नो मोबाइल इंडिया ने एक टीजर रिलीज किया है। इससे पता चलता है कि अपकमिंग Tecno स्मार्टफोन ‘7GB’ रैम की पेशकश करेगा। टीजर से यह भी पता चलता है कि Tecno Spark 8P भारत में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ डॉट नॉच स्क्रीन है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2408 पिक्सल है। फोन का इंडियन वैरिएंट जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी सटीक डिटेल्स अभी नहीं मिल पाई हैं।
Tecno Spark 8P का इंडिया लॉन्च और अनुमानित प्राइस
Tecno Spark 8P स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंपनी ने ट्विटर के साथ-साथ फेसबुक पर भी टीज किया है। हालांकि इसके इंडिया लॉन्च की सही तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है।
Tecno Spark 8P को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस में PHP 7,499 (लगभग 10,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत की कीमत लगभग इसी के आसपास होगी।
Tecno Spark 8P के ग्लोबल वैरिएंट में 6.6 इंच की FHD+ डॉट नॉच स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2408 पिक्सल है। पिक्सल डेंसिटी 480 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है। यह एक ऑक्टा-कोर SoC से लैस है, जो देशों के हिसाब से अलग है। फिलीपींस के वैरिएंट में फोन को MediaTek Helio G70 प्रोसेसर से पैक किया गया है। यह एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसमें डुअल फ्लैश मॉड्यूल है। इसके अलावा एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में दिया गया है। इसका ग्लोबल वैरिएंट DTS स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ आता है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved