img-fluid

Tecno Spark 7P स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में लांच, जानें अन्‍य फीचर्स

April 21, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Tecno Spark 7P स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी टेक कंपनी का यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। टेक्नो स्पार्क 7पी स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio g70 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि फोन की बैटरी 5,000mAh की है। टेक्नो स्पार्क 7पी फोन में Super Night Mode और Dirac Stereo Sound Effect जैसे फीचर्स प्रीलोडेड आए हैं।

Tecno Spark 7P कीमत व उपलब्‍धता
Tecno Spark 7P स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट हैं। यह फोन चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसमें एल्प्स ब्लू, मैगनेट ब्लैक, स्प्रूस ग्रीन और समर मोजिटो शामिल है। Tecno ने फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की है। हालांकि, हार्डवेयर को देखें तो संभावना है कि इसकी कीमत Tecno Spark 7 के आसपास की हो सकती है। इस फोन को भारत में 8,499 और 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि एंड्रॉयड गो पर काम करता है।



Tecno Spark 7P फोन खास फीचर्स
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7P फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HIOS 7.5 पर चलता है और इसमें 6.8-इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो शामिल है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ा गया है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। कंपनी ने फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है। वहीं फोन का डायमेंशन 171.9×77.9×9.15mm का है।

अन्‍य फीचर्स
Tecno Spark 7P में स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल है। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा आपको फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint sensor) भी मिलेगा।

Share:

MP: शिवराज सरकार ने कि मुफ्त COVID -19 टीकाकरण की घोषणा

Wed Apr 21 , 2021
भोपाल।शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बुधवार को घोषणा की कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से राज्य में कोविद -19 वैक्सीन (Vaccine) मुफ़्त दी जाएगी। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये घोषणा की गयी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभीलोगों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved