img-fluid

TECNO SPARK 7 स्‍मार्टफोन भारत में इस महीने हो सकता है लांच, जानें क्‍या होगा खास

April 02, 2021

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Tecno का नया स्मार्टफोन SPARK 7 होगा। इस फोन की भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्चिंग होगी। TECNO SPARK सीरीज के स्मार्टफोन को ऑल राउंडर बजट स्मार्टफोन के तौर पर जाना जाता है। कंपनी को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन में बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एडवांस्ड कैमरा फीचर दिया गया है। फोन में टाइम लैप्स वीडियो मोड, वीडियो बोकेह मोड, स्लो मोशन वीडियो के साथ आएगा। नई TECNO Spark 7 सीरीज के स्मार्टफोन के रियर और बैक में टाइम लैप्स फीचर ऑफर किया जाएगा।

यह फोन कई स्पीड सेटिंग रेटिंग के साथ आता है। फोन में 15X से लेकर 5400X सीनरीज को कैप्चर किया जा सकेगा। TECNO SPARK 7 स्मार्टफोन TECNO SPARK 6 का अपग्रेडेड मॉडल है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। TECNO SPARK 7 स्मार्टफोन तीन समर कूल कलर ऑप्शन ग्रीन, ब्लैक और ब्लू में आएगा। हालांकि Tecno SPARK 7 स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। TECNO ने Spark 6 Air के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,699 रुपये में लॉन्च किया था।


फीचर्स 
TECNO Spark 6 Air स्मार्टफोन 7 इंच HD + डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% से ज्यादा होगा। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो tecno spark 6 air स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वॉड फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13 MP AI होगा। वही दो कैमरे जबकि 2MP +AI होंगे। फोन में सेल्पी के लिए 8 MP AI कैमरे के साथ ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ आएगा। कैमरा मोड की बात करें, तो इसमें स्लो मोशन वीडियो के लिए 120 fps,डॉक्यूमेंट स्कैनर, AI बॉडी शेपिंग और गूगल लेंस जैसे फीचर दिए गए हैं। नया SPARK 6 Air वेरिएंट Helio A25, Octa Core 1.8 Ghz प्रोसेसर के साथ आएगा।

SPARK 6 Air में यूनिक ऑडियो शेयरिंग फीचर दिया गया है, जो दो ब्लूटूथ इयरफोन एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Apr 2 , 2021
2 अप्रैल 2021 1. प्रथम कटे, तो मन बनू, अन्त कटे मूल्य। मध्ये कटे सुकर्म हो ऐसा जीत लू सबका दिल? उत्तर.दामन 2. तीन अक्षर का नाम मेरा, ग्रीष्म ऋतु में मेरा काम? प्रथम हटा दो सफर करूं, अंत हटा दो ‘डफऱ’ बनूं। उत्तर. सुराही (राही यात्री को कहते है और सुरा पीकर बुद्धिनाश होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved