इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की लांचिग का खुलासा कर दिया है । Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में 25 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। बता दें, यह फोन पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन Tecno Spark 7 सीरीज़ का ही नया एडिशन होगा, जिसमें इससे पहले Tecno Spark 7 और Tecno Spark 7P जैसे स्मार्टफोन शामिल है। टेक्नो स्पार्क 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन टेक्नो स्पार्क 7पी फोन ने फिलहाल भारत में दस्तक नहीं दी है। वहीं, अब टेक्नो स्पार्क 7 प्रो फोन भी लेटेस्ट एडिशन के तौर पर भारत में पेश किया जाने वाला है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी से लैस है।
TECNO अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पोस्ट कर जानकारी दी है कि Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन 25 मई 2021 को भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। जैसे कि हमने बताया यह फोन ग्लोबली 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। वहीं, इस फोन में 4 कलर ऑप्शन शामिल थे, जो हैं आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन, नियॉन ड्रीम और मैग्नेटिक ब्लैक।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके साथ डेप्थ कैमरा व एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग मौजूद है। इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 164.9 x 76.2 x 8.8mm है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved