• img-fluid

    Tecno POVA Neo फोन की भारत में लॉन्चिग कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन लेगा एंट्री

  • January 15, 2022

    नई दिल्ली। Tecno POVA Neo की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Tecno ने कुछ दिन पहले ही अफ्रीकन मार्केट में Tecno POVA Neo को लॉन्च किया है। Tecno POVA Neo को भारत में 20 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। Tecno POVA Neo की खासियतों की बात करें इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी है।

    कुछ दिन पहले Tecno POVA Neo का एक पोस्टर सामने आया था और अब टेक्नो इंडिया ने Tecno POVA Neo का टीजर जारी किया है। Tecno POVA Neo को भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ ग्राहकों को एक वायरलेस ईयरबड्स फ्री में भी मिलेगा।

    Tecno Pova Neo स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Tecno Pova Neo में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 7.6 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है। भारतीय बाजार में इसे 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    Tecno Pova Neo का कैमरा



    कैमरे की बात करें तो टेक्नो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरे लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है।

    Tecno Pova Neo की बैटरी
    कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, FM रेडियो और OTG का विकल्प मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। टेक्नो के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी है। बैटरी के बैकअप को लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और 40 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है। दावा यह भी है कि महज 15 मिनट की चार्जिंग में तीन घंटे का बैकअप मिलेगा।

    Share:

    नालंदा में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

    Sat Jan 15 , 2022
    नालंदा । बिहार (Bihar) में शराब के सेवन, उत्पादन और बिक्री पर रोक के बावजूद नालंदा (Nalanda) में जहरीली शराब पीने से (Drinking Spurious Liquor) 9 लोगों की मौत हो गई(9 People Died), जबकि तीन लोग गंभीर हालत (3 in Critical condition) में निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved