नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno जल्द ही अपने नए Tecno Pova 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने कर दिया है। हालांकि, लॉन्च तारीख की सटिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन सामने आई रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें, टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन को कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर नाइजीरिया में दिसंबर में लॉन्च किया जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन की बैटरी 6,000mAh की है।
Tecno ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक टीज़र वीडियो शेयर की है, इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि Tecno Pova 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, gizmochina की रिपोर्ट में अलग से जानकारी दी गई है कि यह फोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, टेक्नो के इस पहले 5जी स्मार्टफोन की सेल भारत में Amazon India के माध्यम से उपलब्ध होगी।
जैसे कि हमने बताया टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन को कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर नाइजीरिया में दिसंबर में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा सकता है कि फोन के स्पेसिफिकेशन नाइजीरियन वेरिएंट के समान हों।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
टेक्नो पोवा 5जी में कनेक्टिविटी विकल्पों में डीटीएस स्पीकर्स, ब्लूटूथ वी5.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। साथ ही फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved