नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO के नए फोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। TECNO POVA 3 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। TECNO POVA 3 की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर TECNO POVA 3 का लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक TECNO POVA 3 में 7000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
TECNO POVA 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के साथ बेहतर गेमिंग के लिए 4डी वाइब्रेशन और जेड एक्सिस लिनियर मोटर मिलेगा। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा।
बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। आपको याद दिला दें कि Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च किया है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved