इलेक्ट्रानिक डिवादस निर्माता कंपनी Tecno Pova 2 ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 2 को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल दिसंबर में भारत (India) में लॉन्च हुए Tecno Pova का अपग्रेडेड वर्जन है। Tecno Pova 2 को कई सारे बदलाव के साथ बाजार में उतारा गया है जिनमें अपग्रेडेड डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा आदि शामिल हैं। Tecno Pova 2 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 7000mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में….
Tecno Pova 2 की कीमत
Tecno Pova 2 की फिलीपींस में कीमत 7,990 फिलीपाइन पेसो यानी करीब 12,200 रुपये है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की बिक्री ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में 11 जून से होगी, जबकि प्री-बुकिंग 5 जून से शुरू हो रही है। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
Tecno Pova 2 कैमरा और बैटरी खासियत
फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। अन्य तीन लेंस के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट है। Tecno Pova 2 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप को लेकर दो दिनों का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, Wi-Fi, 3.5mm का ऑडियो जैक है। गेमिंग के लिए कंपनी ने इसमें Turbo 2.0 दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved