नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने लेटेस्ट Budget Smartphone को लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 8T की अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट में फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। आइए अब आप लोगों को Tecno Spark 8T की कीमत, फीचर्स और सेल डेट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Tecno Spark 8T फोन की भारत में कीमत
इस Tecno Smartphone के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, आइरिस पर्पल, Turquoise Cyan, एटलांटिक ब्लू और Cocoa Gold। फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है और इस मॉडल की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Tecno Spark 8T को Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और 20 दिसंबर से हैंडसेट की बिक्री शुरू हो जाएगी।
Tecno Spark 8T स्मार्टफोन फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित हाईओए 7.6 पर काम करता है। इस Tecno Mobile फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 91.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। Spark 8T में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स :
फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ एआई लेंस दिया गया है। रियर कैमरा वीडियो बोकेह, पोर्ट्रेट मोड और स्माइल शॉट ऑफर करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो डुअल फ्लैश के साथ आता है। 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।
कनेक्टिविटी:
टेक्नो स्पार्क 8टी में ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 5, डुअल 4G VoLTE, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved