नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 3 के साथ 6.9 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा।
Tecno Pova 3 की कीमत
Tecno Pova 3 की 8,999 फिलीपीनी पेसो यानी करीब 13,300 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,399 फिलीपीनी पेसो यानी करीब 13,900 रुपये है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में 31 मई से खरीदा जा सकेगा। भारत में इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन फीचर्स
Tecno Pova 3 में एंड्रॉयड 11 के साथ HiOS मिलेगा। फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा यानी कुल 11 जीबी रैम मिलेगा। Tecno Pova 3 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। अन्य दो लेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova 3 के साथ कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 7000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के साथ 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। बॉक्स में 33W का चार्जर मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved