img-fluid

Tecno ने लॉन्‍च किया अपना पहला फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन, मिलेंगी 5000mAh बैटरी, देखें कितनी है कीमत

March 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है। फोल्डेबल फोन (foldable phone) का स्मार्टफोन मार्केट में अपना एक रुतबा है जिसमें अब Tecno ने भी एंट्री ले ली है। कंपनी ने MWC 2023 में इसे पेश किया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसे एक अफॉर्डेबल प्राइस में पेश किया है। फोन में 12GB रैम मिलती है और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Tecno Phantom V Fold की कीमत, उपलब्धता
Tecno Phantom V Fold को कंपनी ने 89,999 रुपये में पेश किया है। इसमें इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इसे 79,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी मॉडल की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसे ब्लैक और व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है।


Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Phantom V Fold में बाहर की ओर 6.42 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें AMOLED LPTO पैनल का इस्तेमाल हुआ है। पंच होल डिजाइन के साथ आने वाला ये फोन फुल एचडी प्लस यानि 1080 x 2520 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यानि कि स्क्रीन आपको काफी क्लियर और चमकदार मिलने वाली है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। भीतर की ओर फोन में 7.85 इंच डिस्प्ले मिलता है जिसमें AMOLED LTPO पैनल है। इसमें 2000 x 2296 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें साइड की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरा फ्रंट पर नजर डालें तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। कैमरा सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बाहर की ओर फ्रंट स्क्रीन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जबकि भीतरी स्क्रीन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसिंग के लिए इसमें Dimensity 9000 Plus चिपसेट दिया गया है। Tecno Phantom V Fold में पावर के लिए डिवाइस 5,000mAh बैटरी के साथ आता है जिसके सपोर्ट में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। इसमें UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 का है जिसके ऊपर टेक्नो की HiOS UI स्किन मिलती है। फोन के डाइमेंशन 159.4 x 140.4 x 6.9mm और वजन 299 ग्राम है।

Share:

फिनलैंड ने रूस सीमा पर 200 किमी. लम्बी बाड़ का निर्माण शुरू किया

Wed Mar 1 , 2023
हेलसिंकी (Helsinki)। फिनलैंड (Helsinki.) ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर रूस (Russia) के साथ अपनी सीमा पर 200 किमी. लम्बी बाड़ का निर्माण शुरू कर दिया है। फिनलैंड रूस के साथ सबसे लंबी यूरोपीय संघ (European Union) 1,340 किलोमीटर सीमा साझा करता है। मौजूदा समय में नॉर्डिक राष्ट्र की सीमाएं मुख्य रूप से हल्की लकड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved