img-fluid

Tecno ने भारत में लॉन्‍च किया धांसू स्‍मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, देखें कीमत

August 10, 2022

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने मिड रेंज फोन Tecno Camon 19 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है, जो कस्टम डिजाइन वाले RGBW+(G+P) सेंसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन में आने वाला पहला सेंसर है। साथ ही इस फोन के रियर कैमरे में OIS और HIS का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी LPDDR4x रैम का सपोर्ट भी दिया गया है।

Tecno Camon 19 Pro 5G की कीमत
Tecno Camon 19 Pro 5G को इको ब्लैक और केडर ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन को 12 अगस्त से रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ग्लोबली 320 डॉलर यानी करीब 25,350 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Tecno Camon 19 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
Tecno Camon 19 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 8.6 के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, (1,080×2,460 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की LPDDR4x रैम और 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। रैम को 13 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में गेमिंग के लिए MediaTek HyperEngine 2.0 और Mali-G57 GPU का सपोर्ट भी दिया गया है।



Tecno Camon 19 Pro 5G का कैमरा
Tecno Camon 19 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो इंडस्ट्री के पहले कस्टम डिजाइन वाले RGBW+G+P 1/1.6 अपर्चर लेंस के साथ आता है। रियर कैमरे में OIS और HIS का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2+2 मेगापिक्सल वाले दो अन्य सेंसर मिलते हैं। साथ ही फोन में16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो f/2.45 अपर्चर के साथ आता है।

Tecno Camon 19 Pro 5G की बैटरी
Tecno Camon 19 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड Wi-Fi, 5G (12 बैंड सपोर्ट), 4G LTE, ओटीजी, NFC, ब्लूटूथ v5.0, और USB टाइप-सी पोर्ट मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंग सेंसर भी दिया गया है।

Share:

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों से हटाया एयरफेयर बैंड, बढ़ेंगी टिकट की कीमतें?

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि अनुसूचित घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद सरकार ने उड़ान टिकटों से एयरफेयर बैंड को हटाने का फैसला किया है। मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर नया नियम 31 अगस्त 2022 से लागू होगा। मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved