• img-fluid

    TECNO ने भारत में तीन Audio device किये पेश, जानें कीमत व फीचर्स

  • March 24, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्ट व दमदार वायर्ड व वायरलेस ईयरफोन्स को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने तीन इयरफोन्‍स भारत में पेश कियें हैं जिसमें एक ट्रू वायरलेस TECNO EarBuds 1 (TWS) और दो वायर्ड ईयरफोन्स शामिल है, जिनके नाम है Hot Beats J2 और Prime P1। ऑडियो प्रोडक्ट्स की बात करें, तो यह बेहद ही किफायती दामों में लॉन्च किए गए हैं, जो कि प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। कंपनी का उद्देश्य यूज़र्स को किफायती दामों में यूज़र्स को शानदार म्यूजिक का अनुभव प्रदान करना है।

    TECNO EarBuds 1 (TWS) features



    TECNO EarBuds 1 (TWS) में 40mAh की दो बैटरी दी गई है, जो बार चार्ज करने पर 4 घंटे का म्यूजिक देती हैं। अगर इसे 300 एमएएच के चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान होगी। इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 की टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, इसका स्मार्ट टच सेंसर कॉल्स, म्यूजिक ऑडियो सुनने के अनुभव को और शानदार बना देता है। वाटर रसिस्टेंस (Water resistance) के लिए यह IPX4 रेटेड है। सॉफ्ट सिलिकॉन के ईयर टिप्स और ईयर हुक्स मेहनत और थकाने वाले काम करने के दौरान आपके कानों पर एक मुलायम पकड़ बनाते हैं। इस वायरलेस ईयरबड्स (Wireless earbuds) में दो मोड दिए गए हैं, जो है सिंगल और डबल। इन दोनों मोड्स के बीच एक स्विच है, जिसे आप ड्राइविंग के समय आसानी से स्विच ऑन या स्विच ऑफ कर सकते हैं। ड्राइविंग करके वक्त बाहर की आवाजे सुनना जरूरी होता है। TECNO EarBuds 1 ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जिसे कंपनी ने आकर्षक कीमत 1,299 रुपये में लॉन्च किया है।

    Hot Beats J2 features
    Hot Beats J2  ईयरफोन्स में ड्युल साउंड ड्राइवर (Dual sound driver) दिए गए हैं, जिससे क्लियर साउंड प्राप्त होता है। इस ईयरफोन में कई कंट्रोल मौजूद है, जो कई फंक्शंस में मदद करते हैं जैसे म्यूजिक प्ले करने, उसे बंद करने, वॉल्यूम को एडजस्ट करने, कॉल अटेंड करने या कॉल को न उठाना आदि के काम। इसके म्यूजिक को और गहराई देने के लिए इसे क्वॉड स्पीकर से लैस किया गया है, जिससे बाहर से आने वाली आवाजें आपके कानों तक नहीं पहुंचती। हॉट बीट्स जे2 ईयरफोन को 1.2 मीटर की टीपीई थ्रेड वायर से सुरक्षित किया गया है। वायर्ड डिवाइस की बात करें, तो Hot Beats J2 की कीमत इसकी कीमत 349 रुपये रखी गई है।

    Prime P1 features
    टेक्‍नो Prime P1  बेहतरीन और ग्लॉसी मेटैलिक डिजाइन (Glossy Metallic Design) से लैस है। इसमे हैंड फ्री कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन की सुविधा दी गई है। इसमें म्यूजिक प्ले करने, बंद करने और आवाज को कम या ज्यादा करने की सुविधा के लिए बटन दिया गया है प्राइम पी1 ईयरफोन में सुपर क्लियर ऑडिय़ो क्वॉलिटी और जबर्दस्‍त बैस मिलता है। हल्के वजन के इस आराम को यूजर्स आसानी से कैरी कर सकें, इसका भी ध्यान रखा गया है। प्राइम पी1 की कीमत 225 रुपये रखी गई है। Prime P1 ईयरफोन की कीमत महज 229 रुपये है।

    Share:

    BMW की नई 220 i Sport कार इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

    Wed Mar 24 , 2021
    आुधनिक समय में चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक चार पाहिया वाहन पेश कर रही है । अब जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने बुधवार यानि आज अपनी लेटेस्‍ट व दमदार BMW 220 i Sport कार को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है । कंपनी ने इस कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved