नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno अपनी नई किफायती फोन सीरीज Tecno Camon 20 को जल्द मार्केट में पेश करने वाला है। इस सीरीज के तहत Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 pro फोन को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। फोन की जानकारी भी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन को 8 जीबी रैम और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। वहीं दोनों फोन को एंड्रॉयड 13 और 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया जाएगा। टेक्नो कैमन 20 प्रो को टेक्नो कैमन प्रीमियर के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
टेक्नो फोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। Myfixguide की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फोन को जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। Tecno Camon 20 4G को लेकर दावा है कि इस फोन को 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और सेंटर पंच होल डिजाइन में पेश किया जाएगा। डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और पिक्सल डेंसिटी 480 DPI मिल सकती है। इसके अलावा दोनों फोन में 8 जीबी तक रैम और एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने इससे पहले भी Tecno Camon 20 Pro को लेकर एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया था जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार, और Tecno Camon 20 pro में भी 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है।
Tecno Camon 20 pro का संभावित कैमरा
Tecno Camon 20 के साथ MediaTek Helio G85 और Camon 20 Pro में Helio G99 प्रोसेसर देखने मिल सकता है। Tecno Camon 20 pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एआई सेंसर मिलेगा। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved