स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने लेटेस्ट Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Tecno Camon 18 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें दो फोन शामिल हो सकते हैं, वो होंगे Tecno Camon 18 और Tecno Camon 18P जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। टेक्नो कैमन 18 प्रीमियर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और गिम्बल स्टेब्लाइज़न व 120 हर्टज़ एमोलेड डिस्प्ले व मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है।
Tecno Camon 18 Premier कीमत व उपलब्धता
Tecno Camon 18 Premier की कीमत फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यह फोन खरीद के लिए नाइजीरिया में जल्द ही उपलब्ध कराया जाने वाला है और इसमें आपको पोलर नाइट और वास्ट स्काई कलर ऑप्शन मिलेंगे। फिलहाल, फोन की ग्लोबल उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Tecno Camon 18 Premier स्मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो कैमन 18 प्रीमियर फोन Android 11 आधारित Hi OS 8.0 पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है है। इसके अलावा, टेक्नो कैमन 18 प्रीमियर स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,750एमएएच की है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टेक्नो का दावा है कि यह फोन 30 मिनट के अंदर 64 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। फोन का डायमेंशन 163.8×75.85×8.15mm है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved