• img-fluid

    तगड़ी बैटरी और 10.4 इंच 2K डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च हुआ Teclast का नया टैबलेट, देखें कितनी है कीमत

  • November 11, 2021

    टेक कंपनी Teclast कंपनी ने पिछले महीने ही 11 इंच 2K डिस्प्ले वाला Teclast T50 टैबलेट लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने कथित रूप से Teclast T40 सीरीज़ का नया मॉडल पेश किया है, जिसका नाम है Teclast T40 Pro। बता दें, इस सीरीज़ में कंपनी द्वारा पहले Teclast T40 और Teclast T40 Plus टैबलेट लॉन्च किए जा चुके हैं। Teclast T40 Pro सीरीज़ के तहत पेश किया गया तीसरा मॉडल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें कंपनी ने 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, यह टैब UNISOC T618 प्रोसेसर से लैस है।

    Teclast T40 Pro फोन कीमत
    Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में Teclast T40 Pro टैबलेट लॉन्च व इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,091 रुपये) है। इसकी सेल 10 नवंबर से JD.com पर शुरू होगी।



    Teclast T40 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
    डुअल-सिम Teclast T40 Pro टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 10.4 इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। टैब में अल्ट्रा-थिन बेजल्स सभी किनारों पर दिए गए हैं। इसके अलावा, यह टैब UNISOC T618 प्रोसेसर से लैस है। बता दें, Teclast T50 टैबलेट में भी कंपनी ने यह प्रोसेसर दिया है। लेटेस्ट टैब में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में सिंगल कैमरा दिया गया है, लेकिन कैमरा कितने मेगापिक्सल का यह जानकारी सामने नहीं आई है।

    टैब में 7,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही टैब के रियर पैनल पर मैटेलिक डिज़ाइन के साथ मैट फिनिश दिया गया है। इसके अलावा टैब में आपको प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी सपोर्ट दिया गया है।

    Share:

    आज चली जाएगी 34 हजार लोगों की नौकरी, इस वजह से सरकार ने उठाया सख्त कदम

    Thu Nov 11 , 2021
    लंदन: ब्रिटेन (Britain) के 30,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी का आज आखिरी दिन है. कल से वे बेरोजगार हो जाएंगे. दरअसल, ये वे स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाई है. इसके अलावा, उन केयर होम कर्मियों को भी काम पर आने से रोक दिया गया है. जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved