• img-fluid

    कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार साबित हुई टेक्‍नोलॉजी, जानें घर में कैद रेखा शर्मा ने कैसे अपनी जरूरतें पूरी की

  • May 26, 2021

    नई दिल्‍ली। लॉकडाउन (Lockdown) और कर्फ्यू (curfew) ने सबका जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को घर में कैद कर दिया है. जो लोग परिवार के साथ हैं उनके लिए थोड़ी राहत है ​लेकिन जो उम्रदराज लोग अकेले हैं उनकी समस्याएं अलग हैं. दिल्ली की रहने वाली 52 वर्षीय रेखा शर्मा (Rekha Sharma) अपने पति के साथ रहती हैं. हालात को देखते हुए रेखा शर्मा (Rekha Sharma) को मूलभूत ज़रूरतों के लिए भी बाहर जाना सही नहीं लग रहा था.
    ऐसे में समस्या ये थी कि रोज़मर्रा का दूध, दही, राशन, सब्जी कैसे आए. रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने सुरक्षा (Security) का ख्याल रखते हुए, घर की बची हुई चीज़ों से काम चलाना शुरू कर दिया. घर में सब्जी के बदले अभी दाल ही बन रही थी, चाय के बिना भी वो और उनके पति काम चलाने लगे. सोच ये थी कि जब सब खत्म होने वाला होगा तब ही बाहर जाने का रिस्क लेंगे.



    इसी बीच जब एक दिन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) अपनी बेटी से फोन पर बात कर रही थीं, तो उनकी बेटी ने अमेज़न() से राशन खरीदने (Buy ration)की सलाह दी. रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के लिए स्मार्टफोन (smart Phone)नया नहीं था, लेकिन स्मार्ट फोन से वीडियो कॉलिंग करना अलग बात है, पर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करना तो एक टेढ़ी खीर सा ही था. रेखा ने जब हिचकिचाते हुए अमेज़न को टटोला तो उन्हें अपनी समस्या का समाधान और सुरक्षा दोनों अमेज़न(Amazon) पर ही मिल गए, उसके हिन्दी विकल्प के साथ.
    अपनी भाषा में अमेज़न(Amazon) देखकर, रेखा के लिए तकनीक काफी आसान हो गई. पहले तो रेखा शर्मा (Rekha Sharma) को ये थोड़ा अजीब लगा लेकिन झिझक को हटाकर ये सब खुद करके देखा, तो उन्हें सब खुद समझ आने लगा. यूं घर बैठे हर ज़रूरत की चीजों की शॉपिंग कर लेना उनके लिए काफी सुकून भरा अनुभव था.
    जहां पहले वो हर छोटी चीज के लिए भी बार-बार घर से निकलती थीं, वहीं अब अमेज़न फ्रेश पर हिन्दी शॉपिंग ऑप्शन (Hindi shopping option) की मदद से घर बैठे ही उन चीज़ों को झट से ऑर्डर कर देती हैं. खाने-पीने की चीजों से लेकर घर की साफ-सफाई यहां तक अपने डॉगी ब्रूनो के लिए खाना भी अमेज़न फ्रेश से ही ऑर्डर करती हैं। अमेज़न पर हिन्दी में शॉपिंग करने के ऑप्शन की वजह से मिसेज शर्मा ने ना अपने स्वाद से समझौता किया और ना ही सेहत से.

    Share:

    कोरोना वैक्‍सीन की कमी से जूझ रहे है दुनिया के कई देश, हांगकांग कूड़े में फेंकने जा रहा है लाखों वैक्‍सीन डोजेज

    Wed May 26 , 2021
    हांगकांग। एक तरफ जहां दुनिया के तमाम देश कोरोना (Corona virus) से जंग में वैक्सीन (Vaccine) की कमी का सामना कर रहे हैं. वहीं हांगकांग (Hong Kong) वैक्सीन की लाखों डोज कूड़े में फेंकने(Throwing millions of doses into the trash) की तैयारी कर रहा है. दरअसल, हांगकांग (Hong Kong) में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved