• img-fluid

    टेक्नो स्पार्क 30C नया फोन मार्केट में एंट्री, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार, जानें कीमत

  • September 20, 2024

    नई दिल्‍ली । टेक्नो (Tecno) ने अपने डिवाइसेज की रेंज(Range of devices) को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट- Tecno Spark 30C को लॉन्च (Launch)कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन(New phone) कई शानदार फीचर्स से लैस(Equipped with great features) है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8जीबी तक की रम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। यह तीन कलर ऑप्शन- ऑर्बिट वाइट, ऑर्बिट ब्लैक और मैजिक स्किन 3.0 में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं टेक्वो के इस नए फोन के बारे में।

    टेक्नो स्पार्क 30C के फीचर और स्पेसिफिकेशन


    कंपनी इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले ऑइली और वेट टच कंट्रोल फीचर के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को चार वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी, 4जीबी+256जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। इसमें 8जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

    प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगीपिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। टेक्नो का यह फोन IP54 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें आपको इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। साथ ही दमदार ऑडियो के लिए कंपनी इस फोन में डीटीएस साउंड के साथ ड्यूल सिमेट्रिक स्पीकर्स दे रही है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह बजट सेगमेंट का डिवाइस दो सकता है।

    Share:

    श्रद्धा की अभिव्यक्ति श्राद्ध

    Fri Sep 20 , 2024
    – हृदयनारायण दीक्षित श्रद्धा भाव है और श्राद्ध कर्मकाण्ड। श्रद्धा मन का प्रसाद है। प्रसाद आंतरिक आनंद देता है। पतंजलि ने श्रद्धा को चित्त की स्थिरिता या अक्षोभ से जोड़ा है। श्रद्धा की दशा में क्षोभ नहीं होता। श्रद्धा की अभिव्यक्ति श्राद्ध है। भारतीय विद्वानों ने श्रद्धा भाव को श्राद्ध कर्म बनाया। पिता, पितामह और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved