इंदौर (Indore)। एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) में अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को तकनीक और व्यवहार (technology and behavior) की पढ़ाई भी कराई जाएगी जिसके लिए 3 करोड़ की लागत से स्किल सेल लैब बनाई जा रही है। इसके माध्यम से जापान, अमेरिका जैसे देशों के नय शोध की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इंजेक्शन लगाने, हृदय को पंप करने सहित शरीर के विभिन्न अंगों के क्रिया-कलापों व उपचार के तरीकों सहित अन्य जानकारी को व्यावहारिक रूप से सिखाने के लिए लगभग तीन करोड़ की लागत से स्किल सेल लैब का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि यह 2024 तक तैयार हो पायेगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एन एम सी ) के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज ओपीडी भवन की छत पर लैब तैयार कर रहा है। इस लैब के आकार लेने से चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ को एडवांस तकनीक से अपडेट किया जाएगा। डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों के साथ साथ सीनियर डॉक्टरों को भी प्रशिक्षण देकर बेहतर इलाज करने योग्य बनाया जाएगा। आम मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए अब उन्हें आधुनिक तकनीक में निपुण किया जाएगा। संचालन के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
देश विदेश की नई तकनीको को जान सकेंगे
गंभीर बीमारियों को लेकर देश में देश में चल रही रिसर्च के साथ-साथ उन्नत तकनीक की मशीनों की जानकारी इस लेब के माध्यम से दी जाएगी । विभागीय जानकारों की मानें तो सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द ही निर्माण कार्य भी हो जाएगा। स्किल लैब की स्थापना के बाद उन्हें भी देश-विदेश में विकसित आधुनिक चिकित्सा पद्धति से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा।
इमरजेंसी मेडिसिन विभाग लैब संभालेगा
फिलहाल मेडिकल कालेज के 250 विद्यार्थियों को एक साथ प्रशिक्षण देना मुश्किल है। जिसके लिए शिफ्ट की प्लानिंग की जा रही है। लैब को शुरू किए जाने से पहले फैकल्टी को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वार्ड की जिम्मेदारी इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की होगी। डॉक्टरो के अनुसार यह लेब प्रशिक्षण देने का केंद्र हैं। पहले इसकी व्यवस्था इंदौर में नहीं थी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए करोड़ों की लागत के उपकरण जुटाने की कवायद शुरू कर दी गई हैं। साथ ही अत्याधुनिक तकनीकों के प्रशिक्षण के साथ-साथ इसमें आडियो, वीडियो से भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, लाइव डेमो दिए जाएंगे। स्किल लैब में चिकित्सक नए-नए मेडिकल साइंस व इलाज की विधि से अपडेट होते रहेंगे। अमेरिका, जापान आदि देशों की तकनीक से अवगत कराया जाएगा।
इंदौर के शुरू होगी लैब
सरकार ने इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब परियोजना को मंजूरी दी थी। इंदौर में इसका काम शुरू हो गया है।
डॉक्टर संजय दीक्षित, एमजीएम मेडिकल कालेज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved