• img-fluid

    आयकर विभाग के पोर्टल पर फिर तकनीकी खामी, इंफोसिस को ठीक करने का निर्देश

  • June 08, 2022

    नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing Portal) की पहली वर्षगांठ पर ही इसमें तकनीकी गड़बड़ी (technical glitch) आ गई। हालांकि, आयकर विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (information technology company infosys) को ई-फाइलिंग पोर्टल के ‘सर्च’ विकल्प में खामियों को दूर करने का निर्देश दिया है।

    दरअसल, कई करदाताओं और पेशेवर यूजर्स ने आयकर विभाग से ई-फाइलिंग पोर्टल के उपयोग के दौरान उत्पन्न समस्या की शिकायत की है। वहीं, पोर्टल में सेंध लगने की शिकायत भी की गई है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर मंगलवार को यह जानकारी दी।


    आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि ई-फाइलिंग वेबसाइट की ‘सर्च’ से जुड़े विकल्प में समस्या हमारे संज्ञान में आई है। इस मामले में आयकर विभाग ने इंफोसिस को गौर करने का निर्देश दिया है। इसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि वह प्राथमिकता के आधार पर मामले का समाधान कर रही है। हालांकि, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल के आंकड़ों में कोई सेंध नहीं लगी है।

    गौरतलब है कि आयकर विभाग के नये पोर्टल की शुरुआत की आज पहली सालगिरह है।

    उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्स डॉट गव डॉट इन) 7 जून, 2021 को शुरू किया गया था। इस पोर्टल पर शुरुआत में कई बार करदाताओं और पेशेवरों को आयकर रिटर्न आईटीआर फाइलिंग और अन्य फॉर्म जमा करने में समस्या उत्पन्न हुई थी। इसके बाद सरकार को करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न और अन्य संबंधित फॉर्म को भरने की समय-सीमा बढ़ानी पड़ी थी। नए ई-फाइलिंग पोर्टल को विकसित करने की जिम्मेदारी साल 2019 में इंफोसिस को दी गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विश्व बैंक ने आार्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.5 फीसदी किया

    Wed Jun 8 , 2022
    -वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी रहने का अनुमान नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच विश्व बैंक (World Bank estimates India’s economic growth rate) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (estimates India’s economic growth rate) को घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है। यह दूसरी बार है जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved