img-fluid

सेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, ऊना में इमरजेंसी लैंडिंग

April 04, 2022

ऊना ऊना के गगरेट से गुजर रहे सेना के एक चॉपर (Indian Army Helicopter) में तकनीकी खराबी आने के चलते नकडोह गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक चॉपर के लैंड कर जाने से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए। पहले तो किसी के समझ नहीं आया कि माजरा क्या है. लेकिन चॉपर में से उतरे पायलट (Pilot) सहित तीन सेना के जवानों को देखकर पता चला कि चॉपर सेना का है।


चापर की लैडिंग के बाद मौके पर पुलिस जवान भी पहुंच गए और उनसे बातचीत कर सेना के जवानों ने चॉपर में आई खराबी की जानकारी अपने अधिकारियों को दी, जिस पर सेना का एक और चॉपर नकडोह में लैंड हुआ और सेना के आए तकनीकी कर्मचारी चौपर की मरम्मत में जुट गए हैं। चॉपर को देखने के लिए ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया और मौका पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हेलिकॉप्टर आया और नकड़ोह गांव में कुछ देर आसमान में चक्कर काटने लगा पायलट ने हेलिकॉप्टर को तलाई के पास रामलीला ग्राउंड में आपातकाल लैंड करवा दिया। इसके बाद लैंड हुए हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चापर की लैडिंग के बाद लोगों के हुजूम को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है।

Share:

Income Tax के वो 10 नए नियम जो इसी महीने से हो गए हैं लागू, चेक करें डिटेल

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली: नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होते ही इनकम टैक्स के कई नियम बदल गए हैं. टैक्सपेयर्स के नाते इन बदलाव की जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आपको अभी तक इन बदलावों के बारे में पता नहीं है तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन से वो नियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved