img-fluid

प्रस्तावों का तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन शुरू

March 15, 2023

टूरिज्म बोर्ड को 26 में से 20 संपत्तियों के लिए मिले निजी निवेश के प्रस्ताव

इंदौर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) द्वारा प्रदेशभर में फैली अपनी 26 संपत्तियों को निजी हाथों में देने के प्रस्ताव को निवेशकों की तरफ से अच्छा प्रतिसाद मिला है। 26 में से 20 संपत्तियों के लिए निवेशकों ने प्रस्ताव सौंपे हैं। फिलहाल बोर्ड इन प्रस्तावों का तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन कर रहा है। बोर्ड को उम्मीद है कि अच्छी प्रतियोगिता मिलने से ज्यादा कमाई के अवसर मिलेंगे। इन संपत्तियों में मांडव के पास लुनेरा सराय भी शामिल है, जिसे हेरिटेज होटल में बदलने की योजना है। लुनेरा सराय को होटल बनाने में लगभग आधा दर्जन निवेशकों ने रुचि दिखाई है। धार जिले के सुलिबर्डी में मिनी रिसॉर्ट बनाने में भी दर्जनभर से ज्यादा प्रस्ताव बोर्ड को मिले हैं।


अधिकारियों का कहना है कि जिन संपत्तियों में निजी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं, उनका आकलन कर यथासंभव इसी महीने वर्कऑर्डर देने की कोशिश की जाएगी। रतलाम की संपत्तियों में निवेश के लिए भी अच्छी संख्या में प्रस्ताव मिले हैं। टूरिज्म बोर्ड ने पिछले महीने धार के अलावा रतलाम, बुरहानपुर, आलीराजपुर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बैतूल, अनूपपुर, सागर, नर्मदापुरम, शाजापुर, अशोकनगर और सीधी जिलों की संपत्तियों का रखरखाव और विकास निजी निवेशकों के माध्यम से कराने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। पहले प्रस्ताव जमा करने की तारीख 28 फरवरी थी, जिसे निवेशकों के आग्रह के बाद बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया था। बोर्ड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि मांडव के पास लुनेरा सराय में हेरिटेज होटल बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। इसके लिए 6-7 प्रस्ताव मिले हैं। सबसे श्रेष्ठ प्रस्ताव चुनकर उसे काम सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 में से 20 संपत्तियों के लिए अच्छी संख्या में प्रस्ताव मिलना इस बात का संकेत है कि पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश की काफी संभावनाएं हैं। जिन छह क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव नहीं मिले हैं, संभवत: वहां ज्यादा संभावनाएं निवेशकों को नहीं दिखी होंगी।

 

Share:

बायपास की रैलिंग उलझी... प्राधिकरण ने मांगें सुपरविजन चार्ज

Wed Mar 15 , 2023
खर्च तो नेशनल हाईवे देगा, लेकिन जालियां प्राधिकरण को लगवानी हैं… उसके लिए भी दो तरह के शुल्क मांगें आईडीए बोर्ड के निर्णय के बाद फंसा नया पेंच इन्दौर। शहर के बायपास पर सुरक्षा जालियां लगाने का मामला एक बार फिर उलझ गया है। आईडीए (IDA) ने नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) (NHAI) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved