नई दिल्ली। दुनिया की चर्चित कंप्यूटर एंटीवायरस कंपनी मैकेफी के फाउंडर जॉन मैकेफी (John McAfee) ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में वो जेल में बंद थे. जॉन मैकेफी और उनकी पत्नी लग्जरी और ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. आपको शायद ही पता होगा कि जॉन मैकेफी ने एक कॉल गर्ल से शादी की थी. बता दें कि ये उनकी तीसरी शादी थी.
71 साल के जॉन मैकेफी अपनी 34 साल की पत्नी जेनिस डायसन (Janice Dyson) से पहली बार तब मिले थे जब उन्होंने उसे एक रात साथ में बिताने के लिए बतौर कॉलगर्ल अपने पास बुलाया था. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक कार्यक्रम के दौरान किया था.
जॉन मैकेफी ने जेनिस डायसन को ग्वाटेमाला से अमेरिका निर्वासित किए जाने के एक दिन बाद मियामी बीच कैफे पर एक रात और एक दिन साथ में बिताने के लिए काम पर रखा था. इसके बाद जॉन मैकेफी ने साल 2013 में जेनिस डायसन से शादी कर ली जिसके बाद डायसन ने भी अपना सरनेम बदलकर मैकेफी कर लिया था. इसपर उनकी पत्नी ने कहा था कि यह किसी जादू की तरह था.
McAfee एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जॉन मैकेफी के निर्माता ने जेनिस को एक हिंसक दलाल और यौन तस्करी से बचाया था जिससे वह अपने दूर हो चुके बेटे के साथ फिर से जुड़ सके और अपने जीवन की नई शुरुआत करे. इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी ने किया था.
कार्यक्रम में जेनिस ने बताया कि जॉन मैकेफी ने मुझमें मानवता देखी, और उस वक्त मेरे भावी पति ने मुझसे कहा ‘मुझे लगा कि मैं एक दूसरे मौके के योग्य हूं.’ इसी दौरान कार्यक्रम में मैकेफी ने उस पल को याद करते हुआ कहा, ‘मैंने जेनिस में वही देखा जो मैं अपने जीवन में तलाश कर रहा था.
जॉन मैकेफी ने पहली शादी एक कॉलेज छात्रा से उस वक्त की थी जब वो पीएचडी के छात्र थे. हालांकि उस महिला ने साल 1980 में मैकेफी को उनकी नशे की बुरी आदतों की वजह से छोड़ दिया था.
1983 में मैकेफी पूरी तरह अकेले हो गए थे क्योंकि ड्रग्स की लत की वजह से उन्होंने अपना घर बेच दिया था और उनका कोई अपना भी पास नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने उस दौरान आत्महत्या के बारे में भी सोच लिया था.
साल 1986 में उन्होंने एक खबर पढ़ी कि एक पाकिस्तानी कंप्यूटर का वायरस अमेरिकी कंप्यूटरों (computers) को बर्बाद कर रहा था. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में रहने वाले घर से McAfee Associates की शुरुआत की. उन्होंने एक एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर लॉन्च किया और मैसेजिंग बोर्ड पर इसका विज्ञापन दिया जिससे यह लोगों को मुफ्त में उपलब्ध हो सके. उनका यह आइडिया चल निकला और अमेरिका के प्रभावशाली लोगों में शामिल हो गए.
इसके बाद उन्होंने सिलिकॉन वैली में दूसरी शादी जूडी नाम की महिला से की और साल 2000 में एक योग स्टूडियो खोला और कई वर्षों तक एक ऐसा जीवन जिया जो पूरी तरह साफ-सुथरा और आर्थिक घोटाले के आरोप से मुक्त रहा था. साल 2009 में अमेरिकी की आर्थिक मंदी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया और उन्हें अपनी ज्यादातर संपत्ति बेचनी पड़ी. इसी दौरान उनका अपनी दूसरी पत्नी से भी तलाक भी हो गया.
हालांकि इसके बाद साल 2010 में उन्होंने कई गर्लफ्रेंड बनाई और कई लड़कियों से उनका रिश्ता रहा. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने कॉल गर्ल रही जेनिस डायसन से शाद कर ली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved