img-fluid

इस दिन रिलीज होगा टाइगर श्रॉफ की गणपत का टीजर, सामने आई रिलीज डेट

September 24, 2023

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ बीते काफी वक्त से गायब से हो गए थे. लेकिन एक्टर लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों में बिजी चल रहे थे. जो लोग ये जानना चाहते हैं कि टाइगर श्रॉफ इतने दिनों से कहां गायब थे. उनके लिए टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो के जरिए टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म गणपथ ए हीरो इज़ बॉर्न की एक झलक दिखाई है. इस फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारी भी टाइगर ने शेयर की है.

दरअसल वीडियो की शुरुआत में टाइगर श्रॉफ अपने सभी फैंस से सवाल करते हैं कि क्या आपने उन्हें मिसें किया. जिसके आगे वह कहते हैं कि उन्होंने तो आपको काफी मिस किया. सोच रहे होंगे कि वह इतने टाइम से कहां हैं . कुछ स्पेशल प्लान कर रहा था. कुछ ऐसा जो आपको और उन्हें लेकर जाए टॉप ऑफ द वर्ल्ड. सबसे ऊपर है तो कुछ माइंडब्लॉइंग तो बनता है न. तो आओ इस दुनिया को बदलने. इसके साथ ही वीडियो के अंत में बताया गया है कि 27 सितंबर को गणपत का टीजर आएगा.


टाइगर की इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. वहीं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि इस फिल्म के आगे काफी परेशानिया भी हैं. क्योंकि फिल्म को क्लैश का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान तेजस और यारियां 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी.
मीजान जाफरी, दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और यश दासगुप्ता की यारियां 2 और कंगना रनौत की तेजस भी 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. एक साथ तीन फिल्मों का रिलीज होने का मतलब साफ है कि इससे उनकी कमाई पर काफी असर पड़ सकता है. वहीं तमिल और तेलुगु फिल्मों की कई अन्य फिल्में जैसे थलपति विजय की लियो और नंदामुरी बालकृष्ण की भगवंत केसरी भी उसी हफ्ते रिलीज होंगी.

Share:

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Sun Sep 24 , 2023
नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्तूबर से होगा. मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम 8 अक्तूबर से अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved