मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ बीते काफी वक्त से गायब से हो गए थे. लेकिन एक्टर लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों में बिजी चल रहे थे. जो लोग ये जानना चाहते हैं कि टाइगर श्रॉफ इतने दिनों से कहां गायब थे. उनके लिए टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो के जरिए टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म गणपथ ए हीरो इज़ बॉर्न की एक झलक दिखाई है. इस फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारी भी टाइगर ने शेयर की है.
दरअसल वीडियो की शुरुआत में टाइगर श्रॉफ अपने सभी फैंस से सवाल करते हैं कि क्या आपने उन्हें मिसें किया. जिसके आगे वह कहते हैं कि उन्होंने तो आपको काफी मिस किया. सोच रहे होंगे कि वह इतने टाइम से कहां हैं . कुछ स्पेशल प्लान कर रहा था. कुछ ऐसा जो आपको और उन्हें लेकर जाए टॉप ऑफ द वर्ल्ड. सबसे ऊपर है तो कुछ माइंडब्लॉइंग तो बनता है न. तो आओ इस दुनिया को बदलने. इसके साथ ही वीडियो के अंत में बताया गया है कि 27 सितंबर को गणपत का टीजर आएगा.
Duniya Badal ne ke liye duniya ko badalna padta hai !
This one is for my fans ❤️#Ganapath in cinemas this Dussehra, 20th October#GanapathTeaserOn27thSept@SrBachchan @vashubhagnani @kritisanon @jackkybhagnani #VikasBahl @honeybhagnani @poojafilms #VirajSawant #GoodCo… pic.twitter.com/WFeMbJ09Qp— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 24, 2023
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved