img-fluid

तेजस का टीजर हुआ रिलीज, भारतीय वायुसेना पायलेट के रूप में खूब जमीं कंगना

October 02, 2023

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है। उनकी किसी भी फिल्म में उनका एक्टिंग टैलेंट साफ नजर आता है। अक्टूबर में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज होने वाली है। मूवी को सिनेमाघरों में लगने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। कंगना के फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

गांधी जयंती पर कंगना रणौत और निर्माताओं आरएसवीपी मूवीज ने अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ का टीजर साझा किया है । फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। छोटी क्लिप में फ्लाइंग सूट पहने अभिनेत्री को वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। वर्दी में एक महिला के रूप में वह सशक्त नजर आ रही हैं।


निर्माताओं ने ट्विटर पर टीजर जारी करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “वह अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है क्योंकि अगर भारत को छेड़ोगे तो वह छोड़ेंगे नहीं। भारतीय वायु सेना दिवस पर ट्रेलर रिलीज होगा। 8 अक्टूबर…तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।” कंगना के फैंस इस टीजर को देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं।

पिछले दिनों कंगना ने अपनी फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘अक्सर, वर्दी में हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा किए गए बलिदानों पर राष्ट्र का ध्यान नहीं जाता है। तेजस एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मुझे एक ऐसे वायु सेना पायलट की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है, जो देश को खुद से पहले रखती है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से हम आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा करेंगे।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा कंगना रणौत के पास ‘इमरजेंसी’ भी है। इस फिल्म में कंगना रणौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी जैसे कई अन्य कलाकार नजर आएंगे।

Share:

घूस लेकर आतंकियों को बचाता था DSP आदिल खान, अब पकड़ाया!

Mon Oct 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक (DSP Sheikh Adil Mushtaq) को पिछले महीने आतंकवादियों से कनेक्शन (connections to terrorists) के मामले में अरेस्ट किया गया था। अब केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग ने आदिल मुश्ताक को निलंबित करने का आदेश दिया है। प्रशासन की जांच में आदिल मुश्ताक को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved