• img-fluid

    रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर हुआ लॉन्च

  • May 28, 2023

    नई दिल्ली: रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) की मोस्ट अवेटिड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar) का टीजर रिलीज हो गया है. रणदीप हुड्डा की यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) यानी की वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है. आपको बता दें कि आज सावरकर की 140वीं जयंती है और उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन रणदीप हुड्डा (Direction Randeep Hooda) ने ही किया है और फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) हैं.

    स्वातंत्र्य वीर सावरकर के टीजर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा दमदार अंदाज में नजर आते हैं. शुरुआत में दिखाया जाता है कि शहर में आग लग चुकी है.उसके बाद वह एक नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई देते हैं. बैकग्राउंड में रणदीप की आवाज में एक डायलॉग चलता है, जिसमें वह कहते हैं कि आजादी की लड़ाई 90 साल चली, पर यह लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी, बाकी सभी तो सत्ता के भूखे थे, गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसा वादी सोच पर अड़े नहीं रहते, तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता. उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगते हुए लोगों के हाथों में मशालें दिखाई देती हैं.


    उसके बाद ब्रिटिश साम्राज्य का अत्याचार दिखाया जाता है. इसके बाद रणदीप की आवाज में एक और डायलॉग आता है, जिसमें वह कहते हैं कि मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी, लेकिन अगर बात किसी की स्वतंत्रता की हो, तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होने के रहेगा. टीजर के दौरान बोले गए सभी डायलॉग काफी दमदार थे.

    वहीं, रणदीप हुड्डा की वापसी देखकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सभी को यह टीजर काफी दमदार लग रहा है. एक्टर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर टीजर साझा किया है, जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए, रणदीप हुड्डा रॉक्स. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- इंतजार नहीं कर सकते. एक्टर राजेश खट्टर ने भी रणदीप के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा- इसका इंतजार नहीं कर सकते.

    Share:

    कूनो में चीतों की मौत के बाद खुशहाली के लिए ग्रामीणों ने किया ये काम

    Sun May 28 , 2023
    श्योपुर: सात दशक बाद भारत की धरती पर फिर बसाए गए चीतों पर संकट (crisis on cheetahs) नजर आ रहा है. इसे देखकर श्योपुर (Sheopur) के ग्रामीण भी काफी दुखी हो गए हैं. चीतों की सलामती (safety) के लिए ग्रामीणों ने यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ में ग्रामीणों ने आहुति दी. बता दें कुनो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved