• img-fluid

    किम जोंग उन की आंखों से छलके आंसू, जानें उत्तर कोरिया के शासक क्यों हो गए भावुक

  • December 06, 2023

    नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरियन महिला से ज़्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है. जब वह इसको लेकर अपील कर रहे थे, उस समय उनके आंखों से आंसू छलग गए. किम जोंग की आंखों में आंसू देश वहां मौजूद सारी महिलाएं रोने लगीं. सोशल मीडिया पर कोरियाई तानाशाह के भावुक होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    किम जोंग उन ने अपनी भावुक अपील में अपने देश की महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने और उन्हें कम्युनिस्टों की तरह बड़ा करने के लिए कहा. इस भाषण के दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में माताओं के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए किम ने नॉर्थ कोरिया की घटती जन्म दर को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया.


    फर्टिलिटी रेट बढ़ाने पर दिया जोर
    वीडियो में किम रूमाल से आंसू पोंछते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन्म दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल और शिक्षा प्रदान करना हमारे सभी पारिवारिक मामले हैं, जिन्हें हमें अपनी माताओं के साथ मिलकर हल करना चाहिए. दरअसल, किम जोंग उन का भाषण फर्टिलिटी रेट बढ़ाने, बच्चे के पालन-पोषण और देश की ताकत बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका पर केंद्रित था.

    उत्तर कोरिया में फर्टिलिटी रेट 1.8
    किम जोंग उन ने देश के भविष्य को आकार देने में माताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सभी माताओं को समाज और अपने परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए.

    बता दें कि उत्तर कोरिया में फर्टिलिटी रेट 1.8 दर्ज की गई है. उत्तर कोरिया ऐसा कोई पहला देश नहीं है जहां फर्टिलिटी रेट कम है. नॉर्थ कोरिया के पड़ोसी दक्षिण कोरिया में जन्म दर कम दर्ज की गई है. यहां फर्टिलिटी रेट 0.78 है. वहीं जापान में 1.26 है.

    Share:

    INDIA गठबंधन के PM उम्मीदवार होंगे उद्धव ठाकरे! संजय राउत ने दिया ये बयान

    Wed Dec 6 , 2023
    मुंबई: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA का प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद का उम्मीदवार कौन होगा, ये बड़ा सवाल है. गठबंधन में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. इनमें से किसी एक के नाम पर एकमत होना विपक्षी नेताओं (opposition leaders) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved