img-fluid

रातभर जुटीं टीमें, चमका भंवरकुआं चौराहा

December 04, 2022

प्रतिमा स्थल के आसपास आकर्षक विद्युत साज-सज्जा, डिवाइडरों पर रंगरोगन, पूरे क्षेत्र में चला सफाई अभियान

इन्दौर। भंवरकुआं  चौराहे पर आज दोपहर में टंट्या मामा की प्रतिमा (Statue of Tantya Mama) का लोकार्पण होना है, जिसके चलते निगम का अमला रातभर और अलसुबह सफाई अभियान में जुटा रहा। आसपास के डिवाइडरों से लेकर पूरे चौराहे को सजाया गया है।


पिछले कई दिनों से भंवरकुआं थाने के समीप की जमीन पर टंट्या मामा  प्रतिमा स्थल का काम तेजी से चल रहा था और प्रतिमा स्थापित करने के बाद वहां आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के काम चल रहे थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक रोटरी से लेकर ग्रीन बेल्ट के हिस्सों को सजाया गया है और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। कल रात को सफाई कर्मचारियों की कई टीमों के साथ-साथ पेंटरों की टोलियां बीआरटीएस से लेकर चौराहे के आसपास के हिस्सों में डिवाइडरों से लेकर रैलिंगों पर रंगरोगन करने में जुटी थीं। आज दोपहर में टंट्या मामा  की प्रतिमा का अनावरण होना है।

Share:

राहुल की यात्रा का आज रात राजस्थान में प्रवेश

Sun Dec 4 , 2022
सुसनेर।  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज शाम राजस्थान (Rajasthan)  के झालावाड़ में प्रवेश करेगी। अब तक 7 राज्यों में जा चुकी यह यात्रा पहली बार कांग्रेस (Congress) शासित राज्य में पहुंचेगी, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। झालावाड़ में दिग्गज नेता सचिन पायलट यात्रा की अगवानी करेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved