• img-fluid

    टीम इस हार से सबक लेकर अच्छी वापसी करेगी: कप्तान लोकेश राहुल

    April 22, 2021

     

    चेन्नई : आईपीएल 2021 (Ipl 2021) में नाम बदल कर आई पंजाब की टीम के नाम बदलने के बाद भी कुछ अच्छे नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं. टीम को आज फिर डेविड वार्नर (David warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के मैदान पर एक और लो स्कोरिंग मैच हुआ, जिसमें पंजाब की टीम को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि टीम इस हार से सबक लेकर अच्छी वापसी करेगी. पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने मैच के बाद कहा कि यह स्वीकार करना मुश्किल है, लेकिन हम जानते थे कि इस मैच में क्या होगा. हम मैच की परिस्थितियों में जल्द ढलना चाहते थे, लेकिन हम 10 से 15 रन कम बना पाए. कुछ बल्लेबाज सेट हुए लेकिन 30 से 40 रन नहीं बना पाए, जिससे हमें मदद मिल पाती. उम्मीद है हम इस गलती से सीखेंगे. हमारा अगले कुछ दिनों में मुकाबला है. उम्मीद है हम जीतेंगे.

    सनराइजर्स हैदराबाद की चार मैचों में सीजन की यह पहली जीत है. टीम के अब दो अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी झेलनी पड़ी है. टीम दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. उन्होंने कहा कि हम जानत थे कि जॉनी और डेविड उनके अच्छे बल्लेबाज हैं. आप जानते हो कि वह तेजी से रन बनाएंगे. यह थोड़ा अच्छा होता अगर हम आक्रामक फील्डिंग लगाते. हम सोच रहे थे कि उनमें से एक को आउट करें तो अटैक करें, यह मेरी सोच थी. यह फर्क पैदा कर सकता था. अब से हर मैच हमारे लिए अहम है और हमेशा से ऐसी स्थिति में रहे हैं, जहां से हमें हर मैच जीतना जरूरी हो जाता है. सच में यह बुरी स्थिति नहीं है.

    Share:

    अलीगढ़ के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्‍सीजन न मिलने से 5 कोरोना मरीजों की मौत

    Thu Apr 22 , 2021
    अलीगढ़। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अलीगढ़(Aligarh) जनपद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में बुधवार रात 5 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ (Corona Deaths) दिया. परिजनों का आरोप है कि समय से ऑक्सीजन(Oxygen) न मिलने की की वजह से मौत हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है. हॉस्पिटल का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved