• img-fluid

    इंदौर नए एयरपोर्ट की नई जमीन के सर्वे के लिए 21 को आएगी टीम

  • December 18, 2022

    एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक्सपर्ट टीम प्रस्तावित स्थानों की जांच करेगी

    चापड़ा में आपत्ति के बाद देपालपुर के बनेडिय़ा और धार के दिग्ठान में देखेगी जमीन

    इंदौर। इंदौर (Indore) के पास नया एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाने को लेकर चापड़ा में मंत्री और सांसद की आपत्ति के बाद अब फिर से नई जगह की तलाश शुरू हो गई है। इंदौर के पास नया एयरपोर्ट कहां होना चाहिए इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की टीम 21 को इंदौर आकर नए प्रस्तावित स्थानों की जांच करेगी। इसके लिए इंदौर जिले के ही देपालपुर के पास स्थित बनेडिय़ा और धार जिले के दिग्ठान (Digthan) के नाम सामने आ रहे हैं। टीम दोनों स्थानों पर जाकर इस बात की जांच करेगी कि मौसम के लिहाज से दोनों स्थान कैसे हैं, इसके लिए मौसम विभाग से भी जानकारी मांगी गई है।

    उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर लगातार बढ़ती यात्री और उड़ानों की संख्या को देखते हुए यहां नए एयरपोर्ट (Airport)) की जरुरत महसूस की जा रही है। मौजूदा एयरपोर्ट (Airport)) के पास विस्तार के लिए पर्याप्त जमीन की कमी के कारण नए स्थान को तलाशा जा रहा है। कुछ समय पहले देवास जिले के चापड़ा में नया एयरपोर्ट (Airport)) बनाए जाने की बात सामने आई थी। टीम ने यहां सर्वे भी किया था, लेकिन पिछले दिनों उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और सांसद शंकर लालवानी ने इसे इंदौर से काफी दूर होने के लिहाज से अनुपयुक्त बताते हुए आपत्ति ली थी। इसके साथ ही एमपीआईडीसी ने नए स्थान के सर्वे के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी को 40 लाख भी दिए थे। इसी क्रम में अब नए स्थानों की तलाश के साथ इनके सर्वे के लिए एएआई की टीम को बुलाया जा रहा है। ये टीम 21 दिसंबर को इंदौर आएगी और दो से तीन दिन यहां रहकर आसपास के प्रस्तावित स्थानों की जांच करेगी।

    मौसम विभाग से मांगी 15 सालों की जानकारी

    एएआई की टीम के आने से पहले दोनों ही प्रस्तावित स्थानों को लेकर मौसम विभाग से पिछले 15 सालों में यहां के मौसम की पूरी जानकारी मांगी है। इस जानकारी में वहां पर आमतौर पर हवा की दिशा और गति, तापमान, आद्रता और बारिश की स्थिति जानना शामिल है। हवा की दिशा के आधार पर ही रनवे की दिशा तय होती है। इसके आधार पर ही एयरपोर्ट के लिए जमीन की डिमांड सामने आएगी। एएआई की इस टीम में इंजीनियरिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सिविल सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

    Share:

    इंफेक्शन की वजह से सिर्फ दाल-चावल खाकर काम कर रहे शाहरुख खान, फैंस बोले- आप मजबूत हो ‘पठान’

    Sun Dec 18 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से ही अभिनेता की फिल्म का विरोध किया जा रहा है। वहीं, शनिवार को किंग खान ने 15 मिनट के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था। इस दौरान अभिनेता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved