दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण से पहले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि वह टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।
रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी मीडिया एक विज्ञप्ति में कहा, “मैं काफी मजबूत महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अधिक गेंदबाजी करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करने कि जरूरत है कि मैं यह भूला नहीं हूं कि मुझे कैसी गेंदबाजी करनी है।”
उन्होंने कहा, “मुझे गेंदबाजी अभ्यास को जारी रखने की जरूरत है। मैं स्वस्थ महसूस करता हूं। कोविड-19 के कारण लगभग पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद सबके लिये यह खास क्षण है।”
आईपीएल के 18 मैचों में 31 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा यह स्थिति काफी अनोखी है, बहुत सारे लोगों को ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम एक रेगिस्तान के बीच में हैं, क्रिकेट खेल रहे हैं। यह ऐसा कुछ है जो मुझे नहीं लगता था कि मैं कभी कर पाऊंगा, तो बहुत अच्छा भी लग रहा है।
रबाडा ने पिछले संस्करण की यादों को ताजा करते हुए कहा,”हमारे पास 2019 में वास्तव में अच्छा सीजन था, इसलिए मुझे पता है कि हम इस प्रतियोगिता में चुनौती दे सकते हैं और जीत सकते हैं क्योंकि हम पिछले सीजन में वास्तव में करीब आए थे, इसलिए मानसिक रूप से मुझे लगता है कि इससे मदद मिलती है। लेकिन, यह एक नया टूर्नामेंट भी है इसलिए हमें नई शुरुआत करनी होगी।”
आईपीएल 2020 के पहले मैच में 19 सितंबर को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 सितंबर को टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved