ग्रेनेडा। ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में रियल मैड्रिड द्वारा लगातार नौवीं जीत दर्ज करने पर खुशी जताते हुए क्लब के मैनेजर जिनेदिन जिदान ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से गौरवान्वित हैं, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि खिलाड़ी अपना ध्यान न भटकाएं क्योंकि उद्देश्य अभी पूरा नहीं हुआ है।
रियल मैड्रिड ने मंगलवार को यहां ग्रेनेडा पर 2-1 से जीत दर्ज की। इस जीत का साथ ही मैड्रिड ला लीगा खिताब से बस एक जीत दूर है।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने जिदान के हवाले से कहा, “आपको टीम पर वास्तव में गर्व होना चाहिए क्योंकि नौ मैचों में नौ जीत हासिल करना आसान नहीं है। ग्रेनेडा के खिलाफ यह एक योग्य जीत थी और हम वास्तव में खुश हैं।”
उन्होंने आगे कहा,”हम शुक्रवार को फिर से मैदान पर होंगे। अभी तक हमारे लिए सबकुछ ठीक चल रहा है। हम ला लीगा खिताब से बस एक जीत दूर हैं और खिताब जीतने को लेकर उत्साहित भी हैं। लेकिन अभी खिताब जीते नहीं हैं, अभी तक हमारा उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है।
ग्रेनेडा के खिलाफ मैच में रियल मैड्रिड ने पहले हाफ में दोनों गोल किये। हालांकि दूसरे हाफ में, ग्रेनेडा ने एक गोल किया,लेकिन वे बराबरी का गोल नहीं कर सके। इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिड ने दूसरे स्थान पर मौजूद क्लब बार्सिलोना पर चार अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। रियल मैड्रिड के 83 अंक हैं, जबकि बार्सिलोना के 79 अंक हैं। रियल मैड्रिड 17 जुलाई को विलारियल से भिड़ेगा। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved