संत नगर। हर वर्ष 1 मई से संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेनों के पैसेंजरों को नि:शुल्क बर्फ से ठंडा किया हुआ पेयजल प्रदाय किया जाता है. चूँकि मई से स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारम्भ हो जाते हैं और स्कूलों हेतु बसों का संचालन नहीं होता, अत: इस पावन कार्य में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी की बसों के ड्राइवर्स एवं हेल्पर्स भी सहभागी बनते हैं. जैसे ही कोई ट्रैन आने को होती है, ये कार्यकर्त्ता पानी की टंकियों से भरी ट्रालियों के साथ हाथों में जग और कीप लेकर पूरे प्लेटफार्म पर फ़ैल जाते हैं और जैसे प्लेटफार्म पर चाय और अन्य खाद्य पदार्थों को बेचने वाले आवाजें लगाते हैं वैसे ही ये कार्यकर्त्ता ‘पानी, पानी, ठंडा पानी’ ‘फ्री ठंडा पानी’, आदि की आवाजें लगाते हैं. यह सुनते ही ट्रैन की खिड़कियों से बोतलों के साथ कई हाथ बाहर आ जाते हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा जगों व कीपों की सहायता से तुरंत बोतलें भर दी जातीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved