img-fluid

मुख़्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए 100 पुलिसकर्मियों की टीम पंजाब रवाना

April 05, 2021

बांदा। माफिया डॉन (Mafia Don) और बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लाने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) की भारी-भरकम टीम पंजाब के रोपड़ जेल (Ropar Jail) रवाना हो गई। दो सीओ समेत 100 पुलिसकर्मियों की टीम सोमवार को पंजाब के लिए निकली। इस टीम में एक ट्रक पीएसी की जवान भी शामिल हैं। साथ ही एक एम्बुलेंस में जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एसडी त्रिपाठी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, वज्र वाहन के साथ करीब 10 गाड़ियों में सवार होकर टीम निकली है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

कोर्ट के आदेश के बाद 8 अप्रैल तक मुख्तार अंसारी को बांदा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करना है। इस बाबत रविवार को पंजाब पुलिस की तरफ से यूपी पुलिस को पत्र भेजकर मुख़्तार को ले जाने की बात कही थी। गौरतलब है कि 2019 में रंगदारी से जुड़े एक मामले में पंजाब पुलिस बांदा जेल से लेकर गई थी, लेकिन उसके बाद से वह लगतार पैतरेबाजी के सहारे यूपी आने से बचता रहा। दो साल में आठ बार यूपी पुलिस की टीम पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची, लेकिन हर बार उसके ख़राब सेहत का हवाला देकर पंजाब पुलिस ने मुख़्तार को सौंपने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यूपी सरकार ने मुख़्तार के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया था और उसे यूपी लाने की अनुमति मांगी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल तक मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश दिया था।

जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को लाने के लिए टीम का गठन किया गया है। चित्रकूट धाम मंडल के चारों जनपदों में से पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे और वहीं पुलिसकर्मी पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल तक पहुंचाएंगे। बांदा जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। जेल में एक अतिरिक्त चौकी बनाई गई है और एक पीएचई पीएसी की बटालियन भी तैनात की गई है। उसके साथ ही पुलिसकर्मियों को अंदर और बाहर तक चप्पे-चप्पे पर लगाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जेल के अंदर या बाहर संदिग्ध लोग जो भी दिखें उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है। जेल में रहने वाले और जेल जाने वाले लोगों की भी विधिवत जांच की जाएगी।

Share:

Share Market : बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 390 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Mon Apr 5 , 2021
नई दिल्ली। देशभर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर इंडियन मार्केट (Stock Market Today) पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 390.92 अंकों की गिरावट के साथ 49,638.91 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 97.35 अंक फिसलकर 14,770।00 के लेवल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved