मुंबई। पाकिस्तान में होने वाले टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप 2024 (T20 Blind World Cup 2024) से भारत के नाम वापिस लेने पर कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी (Durgarao Topaki) ने बुधवार को कहा कि टूर्नामेंट नहीं खेल पाने से वह निराश हैं जबकि राष्ट्रीय महासंघ ने भी इस घटनाक्रम पर खेद जताया है। सुरक्षा कारणों से सरकार से पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया। भारतीय टीम को शनिवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए बुधवार को वाघा सीमा पार जाना था ।
टोंपाकी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम जुनून के साथ खेलते हैं और देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं। हम हमेशा बड़े टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं और यह मौका खोने का हमें दुख है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें पता है कि अगला विश्व कप जल्दी ही होना है। हम उसकी तैयारी जारी रखेंगे।’’ भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने दिल्ली में 25 दिन के अभ्यास शिविर के बाद विश्व कप टीम का चयन किया था।
सीएबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘यह टीम के लिए झटका है लेकिन हम सरकार की चिंताओं को समझते हैं और फैसले का सम्मान करते हैं।’’ पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप होन है। सरकार ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। बीसीसीआई ने आईसीसी को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved