डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथैंप्टन (Southampton) में टेस्ट क्रिकेट के विश्व चैंपियन बनने का एक अच्छा मौका गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का खिताब अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन जीत न्यूजीलैंड की हुई।
भारतीय टीम की हार के बाद पोस्टमार्टम जाहिर तौर पर हो रहा है और सबसे पहला निशाना प्लेइंडग इलेवन को लेकर है, जिस पर शुरू से ही सबसे ज्यादा बहस हो रही थी। अब मैच का नतीजा आने के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बल्लेबाज के तौर पर चुनना गलती थी।
भारतीय टीम ने 18 जून को शुरू हुए फाइनल से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर-ऑलराउंडर थे। मांजरेकर ने ईएसीपीएन-क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि दो स्पिनरों को चुनने पर बहस होनी तय थी और जडेजा को स्पिनर के बजाए बतौर बल्लेबाज चुनना भारी गलती थी, जिससे बचा जाना चाहिए था। मांजरेकर ने कहा, “उन्होंने एक खिलाड़ी (स्पिनर) को उसकी बैटिंग के लिए चुना, जो कि जडेजा थे, और वह अपनी बाएं हाथ की स्पिन के लिए नहीं चुने गए। वह अपनी बैटिंग के लिए चुने गए और मैं हमेशा से इसके खिलाफ हूं।”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि टेस्ट मैचों के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ियों को ही चुनना चाहिए। उन्होंने हनुमा विहारी का उदाहरण देते हुए कहा कि बतौर बल्लेबाज उन्हें मौका दिया जाता, तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। मांजरेकर ने कहा, “उदाहरण के लिए, अगर उन्होंने हनुमा विहारी को चुना होता, जिनका डिफेंस काफी अच्छा है, तो वह उपयोगी साबित होता। शायद 170 (दूसरी पारी में भारत का स्कोर) फिर 220 होता या 225 या 230, किसे पता?”
जडेजा ने मैच की दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि पूरे मैच में सिर्फ 15।2 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला। यही कारण है कि मांजरेकर ने भारतीय टीम को चेताया भी है कि इस तरह की गलती वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में न करें। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से नॉटिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved