• img-fluid

    टीम चोटों से परेशान,लेकिन अब आगे बढ़ने का समय : एलेक्स कैरी

  • October 15, 2020

    दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कहा है कि टीम चोटों से परेशान है,लेकिन अब इन बातों को छोड़कर आगे बढ़ने का समय है। कैरी ने कहा कि टीम खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है लेकिन वह साथ ही इन सभी बातों को पीछे छोड़कर अच्छा करने को तैयार है।

    उन्होंने कहा, “हमने काफी कम समय में चोटें देखी हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि इसका कारण बीते छह महीनों में क्रिकेट न खेलना है। हां, यह निराशाजनक खबर है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे दो बेहतरीन खिलाड़ी अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा हमारी हौसलाअफजाई करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “यह अच्छा समय है। हम टूर्नामेंट में आधा सफर तय कर चुके हैं। हम हर टीम से एक बार खेल चुके हैं। पिछली बार जब हम राजस्थान के खिलाफ खेले थे तो परिणाम अच्छा रहा था। इस बार उनके पास बेन स्टोक्स हैं जो उनकी टीम को मजबूती देंगे।” दिल्ली की टीम आज रात राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।

    राजस्थान के बारे में कैरी ने कहा,”उनकी टीम लाइनअप अच्छी है। बाकी टीमों की तरह भी उनके पास खतरनाक खिलाड़ी हैं। आप जानते हैं कि उनके पास जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर हैं।”

    दिल्ली को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार मिली थी। कैरी ने कहा कि टीम उस हार से वापसी करना चाहती है।

    कैरी ने कहा, “टूर्नामेंट में शुरुआत में अपने खाते में जीत डालना शानदार है। मुझे लगता है कि अब यह समय है जब हम अपनी टीम को सेटल करें और फाइनल्स में जाने की कोशिश करें- अपनी बेहतर क्रिकेट खेल कर।”

    उन्होंने कहा, “आप टूर्नार्मेट में जल्दी से जल्दी पीक पर पहुंचना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमने बेहतरीन क्रिकेट की झलकियां देख ली हैं, लेकिन पूरे 40 ओवर अच्छा करने पर हमारा जोर रहेगा।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईपीएलः दिल्ली की छठवीं जीत, रोमांचक मैच में राजस्थान को 13 रन से हराया

    Thu Oct 15 , 2020
    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 30वां मैच बुधवार रात्रि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन से हराया। दिल्ली की आठ मैंचों में यह छठवीं जीत है और इसके साथ ही अंक तालिका में वह 12 अंकों के साथ टाप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved