खेल

टीम इंडिया का एक साल में तीसरा फाइनल, क्‍या रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड इस बार फैंस को देंगी सरप्राइज?

नई दिल्‍ली(New Delhi) । ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे…विकी कौशल की फिल्म ‘मसान’ का ये डायलोग मानों भारतीय फैंस(Indian Fans) के जहन(mind) में बस गया है। बीते एक साल में भारतीय टीम (Indian Team)की खिताबी मुकाबलों(Title bouts) में हार ने भारतीय फैंस को झकझोर कर रख दिया है। फॉर्मेट बदले, वेन्यू बदले मगर टीम इंडिया की किस्मत नहीं बदली। मगर अब रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर करोड़ों भारतीय फैंस को एक बार फिर खुशी से झूमने का मौका है। जी हां, बीते एक साल में भारत ने यह तीसरी बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। पहले दो बार तो भारत ‘चोक’ कर चुका है, मगर इस बार उनके पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम को क्वालीफाई कराया


टीम इंडिया ने बीत एक साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई है। कप्तान रोहित शर्मा को इसका पूरा-पूरा क्रेडिट जाता है। वह केन विलियमसन के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे मात्र दूसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने इन तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम को क्वालीफाई कराया है। हालांकि केन विलियमसन रोहित शर्मा से एक कदम आगे हैं, उन्होंने अपनी टीम को भले ही वनडे और टी20 का खिताब ना जिताया हो, मगर उन्होंने कीवी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब उठाने का मौका जरूर दिया है।

अब रोहित शर्मा के पास भी इस ट्रॉफी के सुखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है। सबसे पहली बात तो उनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम नहीं है, जिन्होंने पिछले दो आईसीसी इवेंट के फाइनल में भारत को धूल चटाई हो। दूसरा यह कि वेस्टइंडीज की मुश्किल कंडीशन्स में भारतीय टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है।

भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया ने 6 जीते हैं और एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रही है।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड

भारत का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सामना साउथ अफ्रीका से होना है। इस टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड की बात करें तो दोनों का सामना कुल 6 बार हुआ है जिसमें 4 मैच जीतकर भारत ने अपनी बढ़त बनाई हुई है, वहीं साउथ अफ्रीका के हाथ इस दौरान 2 जीत लगी है।

साउथ अफ्रीका को फाइनल में हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा भारत

हालांकि, भारत साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। दरअसल, साउथ अफ्रीका भी भारत की तरह इस टूर्नामेंट में अपराजित रही है। उन्होंने अभी तक खेले 8 में से 8 मैच जीते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास रहा है कि जो टीम टूर्नामेंट में अपराजित रहती है उसने पिछले 8 संस्करण में ट्रॉफी नहीं जीती है। मगर इस बार तो दोनों टीमें बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची है। ऐसे में यह रिकॉर्ड तो इस बार टूटना कन्फर्म है।

Share:

Next Post

CM योगी की युवा उद्यमियों को लेकर बड़ी घोषणा, ब्याज मुक्त होगा पांच लाख रुपये तक का लोन

Fri Jun 28 , 2024
लखनऊ (Lucknow) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Mukhyamantri Yuva Udyamita Vikas Abhiyan) के तहत 5 लाख तक के ऋण को ब्याज मुक्त (loan interest free) किया जाएगा। इसके जरिए 10 साल में 10 लाख सूक्ष्म उद्यमियों को इससे जोड़ने का लक्ष्य है। योगी […]