img-fluid

बारबाडोस से टीम इंडिया के खिलाड़ी भरेंगे उड़ान, भारत आ रहे हैं वर्ल्ड चैंपियन

July 02, 2024


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) जीतने के बाद अब तक भारत (India) नहीं आ पाई है. बारबाडोस (Barbados) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को फाइनल खेला गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस मुकाबले के बाद से ही भारतीय टीम बारबाडोस में खराब मौसम और चक्रवाती तूफानी से मचाई तबाही की वजह से होटल में फंसी थी. अब मौसम पहले से बेहतर है और टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर भारत आने वाली है. बुधवार शाम भारतीय टीम के खिलाड़ी नई दिल्ली पहुंचेंगे.


भारत आ रही वर्ल्ड चैंपियन
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने चाटर्ड प्लेन का इंतजार किया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह स्थानीय समय 6 बजे खिलाड़ियों को लेकर उड़ान भरेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी भारतीय टीम के साथ हैं. पूरे भारतीय दल को लेकर बारबाडोस से स्पेशल चाटर्ड प्लेन बुधवार शाम 7.45 दिल्ली पहुंचेगी.

आईसीसी टी20 विश्व कप जीत के बाद से ही भारतीय फैंस को अपनी चैंपियन टीम का इंतजार है. रविवार शाम से ही तकरीबन तीन लाख की आबादी वाले बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए थे मौसम की खराबी की वजह से मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद कर दिया गया था. सोमवार को बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने बताया था कि एयरपोर्ट को अगले 12 घंटे में खेले जाने का प्रयास है. पिछले तीन दिन में चक्रवात तूफान की वजह से पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया था. भारतीय टीम के सदस्य भी बारबाडोस के पांच सितारा होटल में अपने अपने कमरे में बंद थे.

Share:

डोनाल्ड ट्रंप के बचाव में आए एलन मस्क, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भड़के

Tue Jul 2 , 2024
वॉशिंगटन। टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को गर्भपात प्रतिबंध पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख के बारे में झूठ बोलने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना की। हैरिस ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा था, ‘डोनाल्ड ट्रंप देश में गर्भपात पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved